धन व सहयोग की कमी समस्याओं की जड़ : प्रमोद कुमार
देश में अधिकाश चार व्यवसाय में जीवन यापन जिसमें नौकरी सेल्फ नौकरी, व्यापार . इन्वेस्टर में लोग लगकर जीवन यापन कर रहे है, जिसमें नौकरी , सेल्फ नौकरी जिनकी संख्या लगभग 75 प्रतिशत व मात्र धन 5 प्रतिशत है और व्यापार व इन्वेस्टर जिनकी संख्या 5 प्रतिशत है उनके पास घन 95 प्रतिशत है जो कि निरन्तर खाई बढ़ रही है जो समाज व देश के लिए अच्छी नहीं है , जिसे पाटने की जरूरत है।
- लाइफ स्टाइल जनित बीमारियों को दूर करें : सेवानिवृत्त उपनिदेशक
लखनऊ, अमन यात्रा : देश में अधिकाश चार व्यवसाय में जीवन यापन जिसमें नौकरी सेल्फ नौकरी, व्यापार . इन्वेस्टर में लोग लगकर जीवन यापन कर रहे है, जिसमें नौकरी , सेल्फ नौकरी जिनकी संख्या लगभग 75 प्रतिशत व मात्र धन 5 प्रतिशत है और व्यापार व इन्वेस्टर जिनकी संख्या 5 प्रतिशत है उनके पास घन 95 प्रतिशत है जो कि निरन्तर खाई बढ़ रही है जो समाज व देश के लिए अच्छी नहीं है , जिसे पाटने की जरूरत है। हमें जागरूक होकर कार्य करना होगा। अच्छा कार्य , बुरा कार्य जानना होगा। धन व सहयोग की कमी समस्याओं की जड़ है, जिसे दूर करना चाहिए। लाइफ स्टाईल में परिवर्तन कर धन व अच्छा स्वास्थ्य बनाने की दिशा में प्रयास करना चाहिये। देने वाला व्यक्ति बनना चाहिये क्योंकि देने वाला व्यक्ति दाता और आगे बढ़ता है। ये उदगार गोमती नगर विस्तार खरगापुर स्थित एक निजी पैलेस में निराग इण्डिया द्वारा उदघोष सपनों की उड़ान हेल्पिंग द निडी आयोजित एक कार्यक्रम में समाज सेवी व एम० डी० कम्पनी अंतरिक्ष राना ने व्यक्त किये उन्होंने कहा कि कर्म को याद करते हुये रचनात्मक , सकारात्मक कार्यों को करने के साथ ही आगे बढ़ते रहना चाहिये । इसके अलावा जो हमसे पीछे हैं उन्हें भी बढ़ाना चाहिये।
ये भी पढ़े- राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा योजना को अगले आदेश तक रोका गया
बीमार न हो स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिये । लाइफ स्टाईल जनित बीमारियों जैसे मधुमेह , ब्लप्रेशर , लंग्स इन्फेक्शन , अनिद्रा , पाईल्स आदि को गंभीरता से लेकर उनका निदान करना चाहिये। आगे चलकर यही छोटी – छोटी लाईफ स्टाल बीमारियाँ जानलेवा बन जाती हैं , जिसका निदान करना जरूरी हैं। निराग इण्डिया द्वारा निर्मित उत्पाद प्राकृतिक रिसोर्स , केमिकल मुक्त व आयुषबेस उत्पाद है। निर्मित उत्पाद सरकार से सभी प्रकार की औपचारिकतापूर्ण है । सरकार हर घर आयुष के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है। निरोग इण्डिया से जुड़े जन भी कम्पनी के प्रभावशाली उत्पादों को आम जन में पहुंचाकर जागरूक करें व उन्हें लाईफ स्टाईल जनित रोगों से मुक्ति दिलाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लायें। डायबाक्यूर , मधुमेह , पाईल्स क्योर पाइल्स , किडनी स्टोन क्योर , लंग्स क्योर व लाईफ क्योर जूस कुछ सहित अन्य भी प्रभावशाली उत्पाद है। इसके अलावा कृषि को बढ़ाने के लिये एग्रिकल्चर रेंज की उत्पाद भी बड़ी संख्या में हैं , जिनकी आम जानकारी सीधे आम जन व किसान को दें। कार्यक्रम का शुभारम्भ निगार इण्डिया के एम०डी० अंतरिक्ष राना , सेवानिवृत्त उपनिदेशक प्रमोद कुमार , ओ०पी० गुप्ता , भोजबीर पवन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा जरूरतमंद को निःशुल्क निराग उत्पाद भी दिये गये। इस मौके पर देवेन्द्र दीक्षित , अनीता आदि भी कई क्षेत्रीय जन भी उपस्थित थे।