राम सेवक वर्मा, पुखरायां। आज बुधवार को विजया दशमी के दिन दोपहर बाद करीब डेढ. बजे शुरू हुई रिमझिम वर्षा ने दशहरा पर होने वाले कार्यक्रमों में भारी व्यवधान डाला। इसके कारण नगर में होने वाले किसी भी कार्यक्रम का सही समय पर संचालन षुरू नहीं हो सका। साढ़े पांच बजे शाम वर्षा थमने के बाद ही आयोजक सक्रिय हो सके। बावजूद इसके आसमान में छाईं काली घटायें लोगों को बराबर डराती रहीं।
मालूम हो कि कस्बे में विजया दशमी के दिन अनेक कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिनमें बाजार राम लीला कमेटी स्थानीय रामलीला ग्राउन्ड पर और बजरंग रामलीला कमेटी द्वारा सुखाई तालाब पर रामलीला का आयोजन किया जाता है। वर्षा के कारण भारी भरकम बनाये गए रावण के पुतले पानी में भीग कर क्षतिग्रस्त हो गए। रावण के पुतलों में लगी बारूद भी निष्क्रिय हो गई। राम लीला कमेटी द्वारा राम बारात निकालने का कार्यग्रम भी बहुत देर से षुरू हो सका।
इसी तरह स्थानीय राजकीय मण्डी परिषद में धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस एवं अम्बेडकर मेला का आयोजन भारतीय दलित पैंथर द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें आसपास के जिलों से हजारों लोग शिरकत करते हैं। अनवरत हुइ्र्र वर्षा के कारण मेले में पहुंचने वाले लोगों की संख्या अनुमान से कम रही। हालांकि इनकी प्रभात फेरी पानी थमते ही नगर भ्रमण के लिए निकल पड़ी। नगर में लगने वाले मेला के अवसर पर लगने वाली दुकाने भी वर्षा के कारण नहीं लग सकीं जिससे व्यवसाइयों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.