पोस्टर में दिव्या का लुक निडरता दर्शाता दिख रहा है. दिव्या ने खुद इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों के साथ शेयर किया. साथ ही कैप्शन देते लिखा कि, वो डरावनी जरूर दिखती है लेकिन ये पता नहीं लगाया जा सकता कि वो किस हद तक बुरी है. रोहिणी के किरदार में मेरा झलक पेश है. उन्होंने बताया कि फिल्म साल 2021 के अक्टूबर महीने में रिलीज होगी.
वहीं, इससे पहले फिल्म में किरदार निभा रहे अर्जुन रामपाल का भी लुक देखने को मिला है. फिल्म में अर्जुन नेगिटिव किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिये अपने लुक को लोगों के साथ शेयर किया. अर्जुन इस लुक में बेहद ही खतरनाक दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अर्जुन रुद्रवीर के रोल में दिखेंगे जिनका सामना कंगना के किरदार से होने वाला है. अर्जुन के शरीर पर कई सारे टैटू बने दिख रहे हैं.
अर्जुन ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, शैतान का नाम है रुद्रवीर. उन्होंने कहा कि वो इस किरदार को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया कि ये एक वक्त में खतरनाक, घातक और कूल रूप में दिखाई देगा. आपको बता दें, कंगना इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगी. इस फिल्म का निर्देशक रज़नीश राज़ी घई कर रहे हैं.
संदलपुर, कानपुर देहात। संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हिसावाँ में प्रति वर्ष की भांति इस…
पुखरायां। विकास खण्ड मलासा के प्राथमिक विद्यालय हारामऊ और हांसेमऊ में बुधवार को प्रतिभा अलंकरण…
कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंगवारा में नवरात्रि माता रानी के जवारे बोये गई…
संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…
पुखरायां।कानपुर देहात के विकासखंड अकबरपुर के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला में मंगलवार को खंड…
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
This website uses cookies.