कानपुर देहात में युवक ने परिवार पर धारदार औजार से किया हमला,मासूम भतीजी की मौत,पत्नी समेत सात घायल
कानपुर देहात में बीती रात एक युवक ने धारदार औजार से मासूम भतीजी की हत्या कर दी।इतना ही नहीं उसने पत्नी व बच्चों समेत सात अन्य लोगों पर भी हमला किया।हमले में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- पुलिस अधीक्षक ने लिया घटनास्थल का जायजा,आरोपी गिरफ्तार
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में बीती रात एक युवक ने धारदार औजार से मासूम भतीजी की हत्या कर दी।इतना ही नहीं उसने पत्नी व बच्चों समेत सात अन्य लोगों पर भी हमला किया।हमले में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिसमें एक मासूम बच्चे को गंभीर हालत में कानपुर हैलट रेफर किया गया है।बताया जा रहा है कि पत्नी के पहले बच्चों को युवक साथ नहीं रखना चाहता था।इसी बात के लेकर विवाद हुआ था।पुलिस हत्यारोपी को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली के पिपरी गांव का है।
यहां की रहने वाली पूजा ने पति की मौत के बाद दीपू से दूसरी शादी की थी।उसके बाद पूजा अपने पहले पति के बच्चों सूरज व उमंग को साथ लेकर दीपू के साथ रहने लगी थी।पूजा के पहले पति के बच्चों को दीपू साथ नहीं रखना चाहता था।इसको लेकर उसका अक्सर पूजा व छोटे भाई महेंद्र से विवाद होता रहता था।सोमवार की रात दीपू पत्नी पूजा व परिवार संग सोने चला गया था।मंगलवार सुबह चार बजे वह अचानक उठा और धारदार हथियार से अपनी पत्नी पूजा,सौतेले बेटे उमंग,सूरज पर हमला कर दिया।इसके बाद छत से चढ़कर अपने पत्नी के पहले पति के छोटे भाई महेंद्र के घर के अंदर आ गया।यहां उसने महेंद्र,उसकी पत्नी वीणा,छह वर्षीय बेटी काव्या,बेटा सूर्यांश पर जोरदार हमला कर दिया।इससे काव्या की मौत हो गई।इस दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को लेकर सीएचसी पहुंची।जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मासूम उमंग की हालत गंभीर देखते हुए उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया है।वहीं पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटे के अंदर आरोपी दीपू को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस घटना को लेकर आरोपी से पूंछतांछ कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति भी तत्काल घटनास्थल पहुंचे तथा घटना की जांच पड़ताल की।पूरे मामले को लेकर एसपी मूर्ति ने बताया कि पिपरी गांव में युवक दीपू ने मंगलवार सुबह नींद में सो रहे पूरे परिवार पर हमला किया था,जिसमें एक छः साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है।वहीं अन्य सभी घायल हैं।जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।घटना के संबंध में आरोपी से पूंछताछ की जा रही है।