धैर्य बना कर करे अध्ययन सफलता एक दिन में नहीं लेकिन एक दिन जरुर मिलती है – रिंकू सोनकर
दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी में एन सी ई आर टी किताब उपलब्ध
रिपोर्ट-अरुन कुमार
चकिया, चंदौली। चकिया नगर स्थित सोनकर कटरा में दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे विद्यार्थीयो के लिए एन सी ई आर टी के साथ अन्य दर्जनों किताबें उपलब्ध है। जिसे विद्यार्थी निः शुल्क लेकर अपनी तैयारी कर सकते है। दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी में अनुशासन को मुख्य माना जाता है। प्रबंधक रिंकू सोनकर अभिलाष ने कहा कि धैर्य बना कर अध्ययन करे सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन एक दिन जरुर मिलती है।
शिक्षा से बढ़कर कुछ नहीं। तैयारी इतनी खामोशी से करो कि सफलता पूरी शोर मचा दे। लाइब्रेरी के अंदर आप बैठ गए है तो सिर्फ आपको अध्ययन करना है। समय समय पर अध्ययन कर रहे विद्यार्थीयो को प्रबंधक द्वारा बताया जाता है कि किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे तो पूरी शक्ति लगा देना चाहिए। आस पास के घूमने वाले मित्र साथी का साथ छोड़ दे। । दृष्टि डिजिटल लाइब्रेरी मे अनुशासन को मुख्य प्राथमिकता दिया जाता है।लाइब्रेरी के अंदर सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम , यूट्यूब रील इत्यादि चलना सख्त मना है। अनुशासन में किया गया अध्ययन मानसिक वृद्धि में बढ़ावा करता है। कोई भी कार्य हो अनुशासन एवं नियम से करे सफलता जरुर मिलेगी।