G-4NBN9P2G16
सिकंदरा। सिकंदरा थाना पुलिस ने गुरुवार को नंदना हत्याकांड के एक आरोपी को मुखबिर की खास सूचना पर हत्या में प्रयुक्त आल कत्ल समेत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।बताते चलें कि बीते बुधवार दोपहर थाना क्षेत्र के नंदना गांव में पूर्व प्रधान राजेश कटियार की दिनदहाड़े मामूली विवाद को लेकर धारदार औजार से हत्या कर दी गई थी।घटना की सूचना मिलने पर आलाधिकारियों ने फोरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
तत्पश्चात थाना पुलिस ने राजबाबू पुत्र बैजनाथ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर प्रभुशंकर कटियार,रमाकांत कटियार तथा अभिषेक कटियार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।गुरुवार को थाना पुलिस ने आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिदेशक रेंज कानपुर प्रशांत कुमार के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के कुशल निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में अपराधों की रोकथाम व खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस ने नंदना गांव निवासी पूर्व प्रधान राजेश कटियार की बीते बुधवार दोपहर मामूली विवाद के चलते धारदार औजार से की गई हत्या के मामले में आरोपियों में से एक आरोपी रमाकांत कटियार को मुखबिर की खास सूचना पर छापामारी कर गुरुवार दोपहर सिकंदरा कस्बे के पटेल चौक से धर दबोचा।पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद फावड़ा व दो अदद सब्बल भी बरामद कर लिया है।
आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।शेष आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
This website uses cookies.