राजस्थानअपना देशफ्रेश न्यूज

नई-नई नौकरी है बिगाड़ दूंगा… महिला SDM पर भड़के शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, लोगों ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

विधायक की पावर मिलते ही नेता जी ने अपने रौब जमाना शुरु कर दिया है। ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की रायला ग्राम पंचायत में भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला है।

एजेंसी, जयपुर : विधायक की पावर मिलते ही नेता जी ने अपने रौब जमाना शुरु कर दिया है। ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की रायला ग्राम पंचायत में भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला है। यहां पर नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने महिला एसडीएम को अतिक्रमण नहीं हटाने पर खरी-खोटी सुनाई है। अब इस पूरे मामले को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।तुम्हें पता है किससे बहस कर रहे हो?- विधायक

वायरल वीडियो में नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लालाराम बैरवा एसडीएम से कहते नजर आ रहे है कि – आप जानते हैं कि आप किससे बहस कर रहे हैं? बहस मत करो? आगे विधायक ने पूछा कि क्या 19बी की रसीद कट गयी है? जवाब में महिला एसडीएम ने कहा- सर, बिना नोटिस कोई अतिक्रमण नहीं हटाया जा सकता है। 191 का नोटिस दिया गया है। जवाब में विधायक कह रहे हैं, मैंने पूछा कि क्या आपने उन्हें कोई लाइसेंस दिया है। एसडीएम का कहना है कि नियमानुसार जमीन पर अतिक्रमण होने पर नोटिस देकर कब्जा हटवाया जाता है। विधायक कह रहे हैं- हां तो हटाओ।

नोटिस दिया गया है- एसडीएम

वीडियो में एसडीएम विधायक को जवाब देते हुए कह रही है कि नोटिस दिया गया है। 7 दिन का समय दिया है। वकालत तहसीलदार के कार्यालय में होती है। उपस्थित होकर उत्तर दूंगा। उसके बाद कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम ने कहा कि शासन द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा सकती है। जवाब में विधायक कह रहे हैं- आप कल तुरंत अवैध कब्जा हटा लीजिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दूंगा। इसे ध्यान में रखो।

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया एक अन्य यूजर दीपक कुमावत ने लिखा- विधायक का रुतबा तो होता है साहब…. लेकिन क्या ये अंदाज ठीक है? शाहपुरा के नए भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने बनेड़ा महिला एसडीएम नेहा छीपा को दी धमकी, नई-नई नौकरी है बिगाड़ दूंगा..

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button