नई पेंशन की शर्त से शिक्षक संगठनों में बढ़ी नाराजगी
नई पेंशन योजना के अंशदान की कटौती के लिए प्रान (परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर) आवंटन की अनिवार्यता को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों में नाराजगी है।

लखनऊ / कानपुर देहात। नई पेंशन योजना के अंशदान की कटौती के लिए प्रान (परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर) आवंटन की अनिवार्यता को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों में नाराजगी है। पुरानी पेंशन की आस में कई जिलों में शिक्षक नई पेंशन योजना से नहीं जुड़ना चाह रहे। वहीं शासन द्वारा बिना प्रान आवंटन के वेतन रोके जाने की चेतावनी का शिक्षकों ने विरोध किया है शिक्षक संगठनों का कहना है कि इसे ऐच्छिक किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़े- नए वर्ष 2023 में और स्मार्ट होगी शिक्षा व्यवस्था
विभिन्न शिक्षक संगठनों का कहना है कि शिक्षक समाज शुरू से नई पेंशन का विरोध कर रहा है। शिक्षक पुरानी पेंशन चाहते हैं। यदि सरकार उन्हें पुरानी पेंशन नहीं दे रही तो नई पेंशन के लिए प्रान आवंटन की जिद क्यों कर रही है। शासन द्वारा प्रान आवंटन न होने पर वेतन रोकने की चेतावनी देना गलत है। यह तो जबरदस्ती है।शिक्षकों को इस बारे में निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र कर देना चाहिए। शिक्षकों को इस बारे में निर्णय लेने की छूट मिलनी चाहिए। ऐसे शिक्षक जो प्रान आवंटित कराना चाह रहे हैं, उनका बिना दिक्कत के प्रान आवंटित किया जाए, बाकी जो नई पेंशन नहीं चाहता उसे छूट दी जाए।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.