दिव्यांशु सिसोदिया बने अभाविप कानपुर देहात के विभाग संयोजक
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग फर्रुखाबाद जिले के मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वैदिक कॉलेज में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.

पुखरायां,सुनीत श्रीवास्तव : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग फर्रुखाबाद जिले के मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वैदिक कॉलेज में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें , राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान , क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ,प्रांत अध्यक्ष यतेंद्र सिंह , प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी की, प्रांत मंत्री विक्रांत अग्निहोत्री की विशेष उपस्तिथि रही। प्रांत अभ्यास वर्ग मे प्रांत के प्रत्येक विभाग व जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। अभ्यास वर्ग मे कई सामाजिक मुद्दों ,तथा संगठन व संगठन के कार्यों का किस प्रकार विस्तार किया जाये इस पर भी चर्चा हुई। वही सभी जिलों के दायित्व में भी परिवर्तन किया गया , कानपुर देहात विभाग जिसमे तीन जिले जुड़ते घाटमपुर बिल्हौर और कानपुर देहात जिसको मिलाकर कानपुर देहात विभाग बनाया गया.
जिसमे कानपुर देहात विभाग से विभाग संगठन मंत्री बृजनंदन राय, विभाग प्रमुख आदित्य सचान जी,विभाग संयोजक के रूप में दिव्यांशु सिसोदिया जी, जिला संगठन मंत्री अजय राजपूत, एवं जिला संयोजक अंजू यादव जी, सह जिला संयोजक शिवम पाल , एवं विभाग छात्रा प्रमुख अंजलि चौहान,,विभाग सह छात्रा प्रमुख प्राची दीक्षित जी को जिले की जिम्मेदारियाँ दी गई हैं जिससे जिले के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी जिसमे कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई मौके पर अमन मिश्रा , सौरभ परमार , शनि,आयुष दुबे ,आदि लोग रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.