कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

नए आयाम: इग्नू में छात्रों का स्वागत और सतर्कता जागरूकता

केंद्रीय सतर्कता आयोग किसी भी कार्यकारी प्राधिकारी के नियंत्रण से मुक्त तथा केंद्रीय सरकार के अंतर्गत सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी करता है। केंद्रीय सतर्कता आयोग का कार्य सतर्कता कार्यों की योजना बनाने, निष्पादन करने, समीक्षा करने तथा सुधार करने में सलाह देता है

Story Highlights
  • छात्रों को सशक्त बनाने में इग्नू की भूमिका
  • ज्ञान और नैतिकता का संगम: इग्नू का विशेष कार्यक्रम

पुखरायां। केंद्रीय सतर्कता आयोग किसी भी कार्यकारी प्राधिकारी के नियंत्रण से मुक्त तथा केंद्रीय सरकार के अंतर्गत सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी करता है। केंद्रीय सतर्कता आयोग का कार्य सतर्कता कार्यों की योजना बनाने, निष्पादन करने, समीक्षा करने तथा सुधार करने में सलाह देता है। आज आवश्यकता इस बात की है कि कैसे समाज व राष्ट्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए इसके लिए सीबीसी कार्य कर रही है। वर्ष 2003 में संसद ने सीबीसी को वैधानिक दर्जा देने वाला एक कानून बनाया। सीबीसी भ्रष्टाचार या कार्यालय के दुरुपयोग से संबंधित शिकायतें सुनता है। उक्त बातें डॉ अपर्णा सिंह, डॉ राम मनोहर लोहिया लॉ विश्वविद्यालय के कानून विभाग की  प्रोफेसर ने कही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है जिसके माध्यम से लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने के लिए जागरूक करना होता है।

छात्र परिचय सत्र की अध्यक्षता करते हुए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को इग्नू में क्या करना है? क्या नहीं करना है? इसको जानना अति आवश्यक है, इसके लिए उन्होंने कन्वेंशनल सिस्टम की कार्य विधि व ओपन डिस्टेंस लर्निंग की कार्य विधि पर विस्तार से चर्चा की। एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को असाइनमेंट एवं प्रोजेक्ट आदि के विषय में विस्तार से चर्चा की।

डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने बताया कि इग्नू एक ऐसा विश्वविद्यालय है जो अपने विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त स्टडी के माध्यम से उनके अंदर स्टार्टअप लॉन्च करने के गुण को सिखाता है तथा इसके लिए इग्नू समय-समय पर इंटर्नशिप भी कराता है आवश्यक होने पर संबंधित विभागों से ऋण आदि की व्यवस्था करता है डॉ अनामिका सिन्हा ने कहा कि इग्नू के विद्यार्थियों को आवश्यकता इस बात की है कि वह  इग्नू की उपयोग में आने वाली वेबसाइट एव लिंक का कैसे सदुपयोग कर सके जिससे वह अपने कोर्स को समय पर पूरा कर सके तथा विभिन्न सूचनाओं से अपने आप को अपडेट रख सके। डॉ रीना कुमारी ने परीक्षा से संबंधित चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी विद्यार्थी को केवल इसलिए  अध्ययन नहीं करना है कि उसे प्रमाण पत्र मिल जाए बल्कि उसे इसलिए अध्ययन करना है जिससे उसके जीवन का उद्देश्य सफल हो जाए।

डॉ पर्वत सिंह ने अपने अध्ययन केंद्र के विद्यार्थियों को अध्ययन केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि आज हमें जहां एक ओर गणितीय, भाषाई व टेक्निकल शिक्षा की आवश्यकता है वहीं दूसरी ओर नैतिक शिक्षा की अति आवश्यकता है। इस अवसर पर विभिन्न अध्ययन केंद्र के समन्वयक एवं विद्यार्थियों ने अपने विचार रखें।यह कार्यक्रम इग्नू के विद्यार्थियों के लिए एक बेहतरीन अवसर था, जहां उन्हें न केवल अपनी पढ़ाई के बारे में जानकारी मिली, बल्कि उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी समझाई गई।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button