जनपद के कुल 2951 तालाबों में से 2816 तालाब पानी से भरे, शेष 135 तालाबों को भराने की प्रक्रिया गतिशील
जिलाधिकारी आलोक सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन के द्वारा अधिशाषी अभियंता नलकूप अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं उपायुक्त, श्रम रोजगार से सर्वे कराया गया, जनपद में कुल 2951 तालाबों में से 2044 तालाब भरे पाये गये तथा 907 तालाब सूखे पाये गये

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन के द्वारा अधिशाषी अभियंता नलकूप अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं उपायुक्त, श्रम रोजगार से सर्वे कराया गया, जनपद में कुल 2951 तालाबों में से 2044 तालाब भरे पाये गये तथा 907 तालाब सूखे पाये गये। सर्वे के अनुसार जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार अधिशाषी अभियंता नलकूप अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं उपायुक्त, श्रम रोजगार को सूखे तालाब भराने का निर्देश दिया गया।
सर्वे के उपरान्त जिन तालाबों के नजदीक नहर, तथा सरकारी नलकूप थे, उन तालाबों में नहर/नलकूपों से पानी भरवाया गया। नहरों से 549 तालाब, नलकूपों से 57 तालाब, व अन्य संसाधनों से 166 तालाब भराये गये। इस प्रकार कुल 772 भरा दिये गये है, शेष 135 तालाबों को भराने की प्रक्रिया चल रही है, जिन्हे जल्द ही भरा दिया जायेगा। अत्यधिक गर्मी के कारण पशु, पक्षियों को पानी की समस्या न हो इस लिये सभी तालाबों में पानी भरवाया जा रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.