जालौन: मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने आज जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ जिले के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टाउन हॉल में संचालित लाइब्रेरी, बन रहे पार्क और राजकीय मेडिकल कॉलेज का दौरा किया।
टाउन हॉल लाइब्रेरी में छात्रों से किया संवाद मंडलायुक्त ने टाउन हॉल लाइब्रेरी में अध्ययनरत छात्रों से बातचीत की और उन्हें पठन-पाठन में लगन से जुटे रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा।
नए पार्क से शहर की सुंदरता में होगा इजाफा टाउन हॉल के पीछे बन रहे पार्क का निरीक्षण करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि इस पार्क के बनने से शहर की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पार्क स्थानीय लोगों के लिए सुबह-शाम टहलने का एक अच्छा स्थान होगा।
मेडिकल कॉलेज में मरीजों से की बातचीत मंडलायुक्त ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की।
मेडिकल कॉलेज में मिली बेहतर व्यवस्था मंडलायुक्त ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं और व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। हालांकि, उन्होंने मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी गेट के पास जमा पानी को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।
अन्य अधिकारी रहे मौजूद इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, सीएमएस डॉ प्रशांत निरंजन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.