नगरपालिका पुखरायां में दीपावली मेले में स्टाल लगाने हेतु करें आवेदन अमन यात्रा ब्यूरो
शासन व जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशों की जानकारी देते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पुखरायां राम अचल कुरील ने बताया कि नगर पालिका पुखरायां के श्रीरामस्वरूप ग्रामोद्योग महाविद्यालय के बैलाही बाजार मैदान में दिनांक 28 अक्टूबर से दिनांक 03, 04 नवम्बर तक दीपावली मेले का आयोजन किया जायेगा,

पुखरायां ,कानपुर देहात। शासन व जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशों की जानकारी देते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पुखरायां राम अचल कुरील ने बताया कि नगर पालिका पुखरायां के श्रीरामस्वरूप ग्रामोद्योग महाविद्यालय के बैलाही बाजार मैदान में दिनांक 28 अक्टूबर से दिनांक 03, 04 नवम्बर तक दीपावली मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें परम्परागत रूप से सड़क किनारे पटरी पर रेहड़ी आदि लगाकर मिट्टी के दिये, मोमबत्ती, खिलौने, पूजा की सामग्री, कलेण्डर, सजावटी सामान, फूडस्टाल, ठेला लगाने वाले तथा झूले एवं प्रधानमंत्री स्वः निधि के अन्तर्गत स्ट्रीट वेण्डर अपने-अपने उपरोक्तानुसार स्टाल लगाना चाहते हों तो वह दिनांक 25 अक्टूबर 2021 की सायं 03 बजे तक अपना आवेदन/प्रार्थना पत्र, मय आधार कार्ड, 02 फोटो एवं मोबाइल नम्बर सहित नगर पालिका परिषद पुखरायां कार्यालय वरिष्ठ लिपिक जितेन्द्र कुमार 9695291150 के पास जमा कर सकते है। प्राप्त आवेदन, प्रार्थना पत्रों के आधार पर ही दुकान, स्टाल लगाये जाने हेतु निःशुल्क अनुमति पत्र निर्गत किया जाएगा, अनुमति के उपरान्त सम्बन्धित दुकानदार, व्यक्ति को कोविड-19 के नियमों का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। जिनके पास पालिका द्वारा निर्गत अनुमति पत्र नही होगा, उन्हें उक्त मेले में दुकान, स्टाल लगाये जाने की अनुमति नही दी जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.