नगर पंचायत अकबरपुर को मिली नई पोकलैंड मशीन सफाई कार्य कार्य में आएगी तेजी
जनपद मुख्यालय की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर में अब कूड़ा और नालों की सफाई के लिए त्वरित कार्यवाही संभव हो पाएगी क्योंकि प्रशासन ने 42 लाख रुपया खर्च करके नई पोर्टलैंड मशीन की खरीदारी की जिसका आज विधिवत स्थानीय कालिका मंदिर परिसर में पूजन किया गया।

- उक्त खरीद पर 42 लाख रुपए का आया खर्च - दीपाली गुड्डन सिंह अध्यक्ष
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जनपद मुख्यालय की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर में अब कूड़ा और नालों की सफाई के लिए त्वरित कार्यवाही संभव हो पाएगी क्योंकि प्रशासन ने 42 लाख रुपया खर्च करके नई पोर्टलैंड मशीन की खरीदारी की जिसका आज विधिवत स्थानीय कालिका मंदिर परिसर में पूजन किया गया।
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष दीपावली गुड्डन सिंह ने बताया कि कीटनाशक छिड़काव के लिए भी पार्किंग मशीन जल्द ही क्रय की जाएगी।
ज्ञातव्य है कि आज अकबरपुर नगर पंचायत के प्रयास से पोकलैंड जेसीबी मशीन की खरीद की गई चेयरमैन दीपाली गुड्डन सिंह जी ने बताया कि पोकलैंड मशीन की कीमत लगभग 42 लाख है पोकलैंड मशीन से एम आर एफ सेंटर कूड़ा घर एवं बड़े नालों तालाबों की होगी विधिवत सफाई पोकलैंड मशीन आने पर सर्वप्रथम कालिका देवी मंदिर अकबरपुर में चेयरमैन दीपाली गुड्डन सिंह जी , अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार जी , चेयरमैन प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह गुड्डन जी , सुपरवाइजर दिवारीलाल, ऑपरेटर शैलेंद्र कुमार , रामू राजपूत की उपस्तिथि में हुआ मशीन का पूजन कल से ही मशीन करेगी नगर पंचायत में काम नगर पंचायत वासियों को मिलेगी सुविधा इसके अतिरिक्त चेयरमैन दीपाली गुड्डन सिंह जी बताया कि शीघ्र ही एक फॉगिंग मशीन एवं एक कीटनाशक छिड़काव हेतु बड़ी मशीन की भी खरीद होगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.