कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
बीएसए ने किया उड़ान पत्रिका का विमोचन
परो को खोल जमाना उड़ान देखता है। जमी पर बैठकर क्या आसमान देखता है। इन पंक्तियों को साकार करते हुए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय द्वारा उड़ान पत्रिका का विमोचन किया गया।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। परो को खोल जमाना उड़ान देखता है। जमी पर बैठकर क्या आसमान देखता है। इन पंक्तियों को साकार करते हुए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय द्वारा उड़ान पत्रिका का विमोचन किया गया। इस पत्रिका में डॉ. अर्चना मिश्रा प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय खेम निवादा विकासखंड रसूलाबाद कानपुर देहात के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव विशेषांक के रूप में विद्यालय की उपलब्धियों को संकलित किया गया है। इस पत्रिका में मुख्य रूप से विद्यालय को समय-समय पर प्राप्त हुई उपलब्धियों के विवरण के साथ-साथ विद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम जैसे समर कैंप, सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग शिक्षा तथा वार्षिक उत्सव में बच्चों की उपलब्धियों का समावेश किया गया है।


बीएसए रिद्धी ने कहा कि उड़ान पत्रिका बेसिक शिक्षा विभाग को एक नवीन दिशा और धारा से जोड़ रही है। यह पत्रिका निपुण भारत के मिशन के लक्ष्यों की संप्राप्ति को और अधिक सहयोग प्रदान करेगी। इसमें विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचार, गतिविधियां, उल्लेखनीय कार्यों से समाज जुड़ रहा है और उन तक विभाग के कार्य पहुंचेंगे। यह एक उत्तम पहल है और इससे बेसिक शिक्षा के अभिनव कार्यों व गतिविधियों में वृद्धि होती रहेंगी।
उन्होंने इसके लिए अर्चना मिश्रा को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बीईओ मनोज पटेल ने कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े सभी व्यक्तियों को तथा समाज के समस्त नागरिकों को शिक्षा विभाग की गतिविधियों, निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु किए जा रहे प्रयासों, नवाचारों, अभिनव कार्यों, कायाकल्प में उल्लेखनीय कार्यों, शिक्षकों और छात्रों द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के बारे में केवल अपने जनपद में ही नहीं पूरे प्रदेश को जानकारी प्राप्त होगी। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ. अर्चना मिश्रा के द्वारा बताया गया कि रसूलाबाद क्षेत्र का एक छोटा सा विद्यालय न केवल आज ब्लॉक में बल्कि जनपद में अपनी एक विशेष छवि के साथ जाना जाता है।
विद्यालय में स्मार्ट क्लास की स्थापना तथा अन्य वार्षिक उत्सव तथा पुस्तकालय इत्यादि आसपास के लोगों को विद्यालय की ओर आकर्षित करते हैं। इस विद्यालय की भूरी भूरी प्रशंसा विधायिका पूनम संखवार, विधायिका नीलिमा कटियार, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक तथा अन्य जनपद के उच्च अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर की गई है। इस पत्रिका को तैयार करने में तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल का समय-समय पर सहयोग तथा प्रोत्साहन प्राप्त होता रहा है जिनके मार्गदर्शन में यह सफल पत्रिका का प्रकाशन संभव हो पाया है।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर मनोज पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी मैथा आनंद भूषण, एसआरजी अजय कुमार गुप्ता, डॉ अर्चना मिश्रा पत्रिका संपादिका, नीतू कटियार एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.