अमन यात्रा, कानपुर देहात : रविवार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप, सम्पूर्ण प्रदेश में वानिकी नव वर्ष 2023-24 मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद कानपुर देहात में भी नगर पंचायत अकबरपुर में स्थापित की गयी नबीपुर पौधशाला, नगर वाटिका नबीपुर में उक्त कार्यक्रम का आयोजन गौरवपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया गया। ए0के0 द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक सिंह, जिलाधिकारी, कानपुर देहात एवं ’’माउन्टेन व्यू पब्लिक स्कूल’’ के शिक्षक एवं छात्र/छात्राओं तथा अन्य प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के स्कूली छात्र/छात्राआओ व पर्यावरण शिक्षक नवीन दीक्षित व सैकड़ों लोगो द्वारा साफ-सफाई कर श्रमदान करते हुये स्वच्छांजली अर्पित की गयी।
तदोपरान्त उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक सिंह, जिलाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा महोगनी प्रजाति, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति, पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात द्वारा चकरेसिया प्रजाति एवं ए0के0 द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा महोगनी प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की अपील करते हुये वन विभाग द्वारा मनाये जा रहे वानिकी नव वर्ष 2023-24 की शुभकामनायें दी गयी एवं 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक मनाये जा रहे वन्य प्राणी सप्ताह का भी शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण एवं उपस्थित जन सामान्य द्वारा कानपुर देहात वन प्रभाग के अन्तर्गत विभिन्न रेन्जों में कराये गये वानिकी एवं वन्यजीव संरक्षण से सम्बन्धित कार्यों तथा जनपद कानपुर देहात में पायी जाने वाली जैव विविधता आदि की फोटो गैलरी का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा अपने उद्बोधन में आम-जनमानस से प्रत्येक विशिष्ट अवसर पर पौधरोपण कर कार्बन को अवशोषित करने हेतु वृक्षारोपण किये जाने का आवाह्नन किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि वृक्ष कार्बन सिंक का कार्य करते है।। जिलाधिकारी, द्वारा बताया गया कि वन एवं वन्यजीव हमारे जीवन के अभिन्न अंग है एवं उनको संरक्षित करना हमारा मौलिक कर्तव्य है। जिससे हम पर्यावरण के साथ सन्तुलन बनाकर स्वच्छ परिवेश में स्वस्थ्य जीवन व्यतीत कर सकेंगे। जिलाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा रसूलाबाद तहसील के असालतगंज वन ब्लाक में पाये जाने वाले काले हिरणों पर विशेष चर्चा करते हुये उनके संरक्षण एवं संवर्धन पर कार्य किये जाने हेतु अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति, पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात द्वारा अपने उद्बोधन में जनपद कानपुर देहात मेंं पाये जाने वाले विभिन्न जैव विविधताओं के संरक्षण व संवर्धन के लिये वन विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की तथा वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण में पुलिस विभाग तथा वन विभाग द्वारा मिलकर काम करने का आवाह्नन किया गया। ए0के0 द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगणों को रूद्राक्ष का पौधा, काला हिरण की मूर्ति एवं सारस के जोड़े की मूर्ति स्मृति स्वरूप भेंट की गयी।
प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश देते हुये कठपुतली नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया। वन्यजीव सप्ताह में प्राथमिक विद्यालय सिठमरा व माउनटेन व्यू पब्लिक स्कूल के छात्राओं द्वारा वन एवं वन्य प्राणियों से सम्बन्धित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं द्वारा वनों एवं वन्य प्राणियों के प्रति अपनी भावनाओं को उकेरते हुये सुन्दर चित्रकला का प्रदर्शन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता छात्र/छात्राओं को ए0के0 द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले स्कूली छात्र/छात्राओं को श्री अमित सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर टर्टल सर्ववाइवल एलाइन्स (टी0एस0ए0) इण्डिया, लखनऊ से पधारी सुश्री अरूणिमा सिंह, शोधार्थी द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं को वन्य जीवों के संरक्षण एवं रेस्क्यू करने के उपायों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। स्कूली छात्र/छात्राओं को वन्य जीवों के प्रति दया भाव रखने एवं उनका संरक्षण व संवर्धन करने के प्रयासों के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के अन्तिम चरण में वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण में सराहनीय कार्य करने वाले वन विभाग के कार्मिकों को ए0के0 द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त वन विभाग के सजग प्रहरी के रूप में कार्यरत् सराहनीय कार्य करने वाले दैनिक वेतन भोगी श्रमिकां को भी सम्मानित किया गया।
ए0के0 द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आम जनमानस एवं वन विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण व संवर्धन के प्रति सदैव तत्पर रहने की अपील की गयी एवं आने वाली पीढ़ी के लिये एक स्वच्छ पर्यावरण तैयार करने हेतु सदैव प्रयत्नशील रहकर कार्य करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन नवीन दीक्षित, पर्यावरण विद द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं जन सामान्य को अमित सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कानपुर देहात में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने…
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के घुष्ठी गांव में विनय सिंह के बाग में…
कानपुर देहात: जनपद के मूसानगर थाना क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र नोनापुर लाइनमैन के पद पर…
कानपुर देहात: कानपुर देहात के मंगलपुर क्षेत्र के किसौरा गांव में एक 19 वर्षीय युवती…
संदलपुर (कानपुर देहात): डेरापुर थाना क्षेत्र के अगवासी गांव में 30 मार्च से शुरू होने…
कानपुर देहात: कानपुर देहात के अकबरपुर में 2021 में हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड में अदालत…
This website uses cookies.