सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। जनपद मुख्यालय कानपुर देहात की प्रमुख नगर पंचायत अकबरपुर में अध्यक्ष पद के दावेदारों में 2 प्रत्याशियों ने आज नाम वापसी के अंतिम दिन अपने नाम वापस ले लिए जिससे जहां एक ओर प्रत्याशियों की संख्या घटकर आठ रह गई वहीं अब चुनावी घमासान तीन दलों के बीच होता नज़र आ रहा है जिनमें भाजपा,सपा और बसपा प्रमुख रूप से चर्चा में हैं।
ये भी पढ़े- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर को लगातार सातवीं बार मिला प्रदेश स्तरीय कायाकल्प अवार्ड
ज्ञातव्य है कि अकबरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद सामान्य महिला हेतु आरक्षित है जिसके चलते पूर्व चेयरमैन ज्योत्सना कटियार व नीलम मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी से दावेदारी प्रस्तुत की थी जबकि दीपाली सिंह एवं वंदना निगम समाज वादी पार्टी से चुनावी समर में आ गई थी।इसी क्रम में सावित्री देवी ने बहुजन समाज पार्टी के सहारे नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था।इसके अतिरिक्त महादेवी,सुचिता,आशा सिंह, गीता सिंह व शहनाज बेगम सहित 10 आवेदन पत्र जांच में सही पाए गए थे किंतु आज नाम वापसी के अंतिम दिन बंदना निगम तथा नीलम मिश्रा ने अपने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए।
उल्लेखनीय है कि जहाॅ नीलम मिश्रा ने भाजपा से अधिकृत न किए जाने को नाम वापसी का कारण बताया वहीं दूसरी ओर वन्दना निगम ने सपा पर टिकट काटकर बार बार प्रत्याशी बदलने का आरोप लगाया हालांकि इसके प्रणाम क्या होने वाले हैं यह तो 13 तारीख को ही पता चलेगा किंतु नगर में चर्चा है कि यहाॅ चुनाव रोचक मोड़ पर आ गया है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एमएलसी अविनाश सिंह चौहान अकबरपुर नगर पंचायत चुनाव प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कटियार पूर्व सभासद बबलू भारती पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी और प्रत्याशी उपस्थित हुए
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
This website uses cookies.