नगर पंचायत शिवली को ट्रैक्टर व चारा कटिंग मशीन की मिली सौगात
नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ के अथक प्रयासों से शासन द्वारा नगर पंचायत शिवली को ट्रैक्टर व चारा कटिंग मशीन की सौगात मिलते ही कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गयी।

- नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ के अथक प्रयासों से सम्भव हुआ कार्य
- कस्बावासी ईओ व चेयरमैन की जमकर सराहना कर रहे है।
अमन यात्रा, शिवली। नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ के अथक प्रयासों से शासन द्वारा नगर पंचायत शिवली को ट्रैक्टर व चारा कटिंग मशीन की सौगात मिलते ही कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गयी। लगातार शिवली में हो रहे विकास कार्य को देख शिवली वासीयों हर्ष का माहौल है। कस्बावासी ईओ व चेयरमैन की जमकर सराहना कर रहे है। जागेश्वर मन्दिर के महंत ने ट्रैक्टर का विधि विधान से पूजन किया।
ये भी पढ़े- बीडीओ ने मलासा ब्लॉक स्थिति गौशालाओ का किया निरीक्षण दिए निर्देश
कस्बा शिवली के नगर अध्यक्ष अवधेश शुक्ला उर्फ मुन्नू व अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी के अथक प्रयास पर शासन द्वारा नगर पंचायत शिवली को ट्रैक्टर व चारा कटिंग मशीन की सौगात मिलते ही कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गयी। जागेश्वर मंदिर के महंत राकेश पुरी ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर ट्रैक्टर व चारा मशीन की विधि विधान से पूजन किया। कस्बा शिवली में चेयरमैन अवधेश शुक्ला द्वारा कस्बे में कराए गए विकास कार्यो की चारो ओर सराहना की जा रही है ।
करीब 5 वर्षों से नगर पंचायत शिवली में विकास की गंगा बह रही है जिसे देख कस्बा वासी गदगद है। पूर्व सभासद सुनील मिश्रा, पूर्व सभासद गुड्डू दुबे, मुन्ना सविता , भाजपा युवा मोर्चा सदस्य मोहित उर्फ चारू अवस्थी, अंकित मिश्रा, दीपक दुबे , रामपुरी , अमित प्रजापति , प्रवीण शर्मा, रमारमण आदि लोगो ने बताया कि कस्बा शिवली लगातार विकास की ओर अग्रसर है। नगर पंचायत द्वारा कई कार्य आम जन मानस के हित में कराए गए है। इस दौरान लिपिक राजेश बाबू , अनुभव मिश्रा, बउवा, अवनीश शुक्ला, अमन पाठक, राधा रमण, सन्तोष प्रजापति, अमित, दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.