G-4NBN9P2G16
पुखरायां ,अमन यात्रा । जिलाधिकारी नेहा जैन ने मंगलवार को भोगनीपुर तहसील परिसर के पास नगर पालिका परिषद पुखरायां द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा, मेरा कचरा- मेरी जिम्मेदारी, प्रधानमंत्री के जन्म दिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा माला पहनाकर जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने स्कूली छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के 17 सितम्बर से जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसके तहत सभी लोग इस सेवा सप्ताह पखवाड़ा में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाये, उन्होंने सभी लोगों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में श्रमदान कर साफ सफाई अवश्य करें।
कहीं गन्दगी को फैलने न दे। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पुखरायां को निर्देशित किया कि नगर वार्डो में सूखा कूड़ा एवं गीला कूड़ा डोर-टू-डोर कलेक्शन करायें तथा बनाये गये एफआरएफ में एकत्र कराया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्राओं से कहा कि अपने भाई, पिता, ताउ, चाचा आदि को तम्बाकू, पान मसाला न खाने हेतु बार-बार टोकने के लिए प्रेरित किया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया एवं झाडू लगाकर श्रमदान किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर अजय कुमार राय, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पुखरायां आदि उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.