नगर पालिका परिषद पुखरायां में नारी सशक्तिकरण को लेकर आयोजित हुई विचार गोष्ठी नोडल अधिकारी ने किया संबोधन
आत्म सम्मान से ही निर्भर है परिवार का सम्मान : सुजाता शर्मा
पुखरायां कानपुर देहात। जनपद के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के नगर पालिका परिषद पुखरायां के सभागार कक्ष में मिशन शक्ति के तहत आयोजित हो रहे कार्यक्रम के दौरान 17 से 25 अक्टूबर तक चलने वाले नारी सशक्तिकरण को लेकर विशेष कार्यक्रमों के तहत आज द्वितीय दिवस पर नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी वरिष्ठ आईएएस सुजाता शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा तहसील क्षेत्र की उपस्थित आशा आंगनवाड़ी कामगार महिलाएं व अन्य महिला जनमानस की उपस्थिति में यह आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा महिला सम्मान में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा उनके सुरक्षा हेतु जारी किए गए विभिन्न नंबरों के बारे में अवगत कराया गया नोडल अधिकारी ने कहा की महिलाओं को उनके उत्पीड़न को लेकर शांत रहना नहीं चाहिए वही परिवार को भी सम्मान के साथ रखें और अपने परिवार के सम्मान का मान मर्दन की करें.
इस मौके पर उप जिला अधिकारी दीपाली भार्गव अधिशासी अधिकारी चेयरमैन पुलिस चेतना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।