कानपुर देहात में आज, नगर पालिका परिषद पुखरायां की बोर्ड बैठक पालिका मीटिंग हॉल में पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए। इस महत्वपूर्ण बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹45.87 करोड़ से अधिक का अनुमानित बजट सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया, जो निश्चित रूप से नगर के विकास को एक नई दिशा देगा। पालिका के अनुमानित बजट में प्रारंभिक अवशेष के साथ, वित्तीय वर्ष 2025-26 की अनुमानित आय ₹45,87,69,493.00 (लगभग ₹45.87 करोड़) के मुकाबले अनुमानित व्यय ₹45,87,45,000.00 (लगभग ₹45.87 करोड़) का प्रावधान किया गया, जिसे बोर्ड ने सर्वसम्मति से पास कर दिया।
एजेंडा के प्रस्ताव संख्या 02 के तहत, पंचम राज्य वित्त आयोग योजना के अंतर्गत चार कार्यों के प्रस्तावों को भी बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, वित्तीय वर्ष 2025-26 की मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत कुल पांच नए निर्माण कार्यों को भी बोर्ड द्वारा अनुमोदन दिया गया है। इन महत्वपूर्ण कार्यों में वार्ड नं. 10 शिवाजी नगर में अख्तर के मकान से राजरानी इंटर कॉलेज तक पीसीसी रोड और नाली निर्माण, वार्ड नं. 13 दीनदयाल नगर में मुकेश सविता के मकान से संजय सचान के मकान होते हुए नरेंद्र कटियार के मकान तक पीसीसी रोड और नाली निर्माण, वार्ड नं. 7 राधाकृष्ण नगर में दलेल नगर रोड से मंगल के मकान होते हुए अभिषेक भांती एवं मोहित एवं विवेक यादव के मकान तक पीसीसी रोड और नाली निर्माण, वार्ड नं. 13 दीनदयाल नगर में मुलायम के मकान से नायब खां के मकान होते हुए प्रमोद सचान के मकान तक एवं हाईवे तक पीसीसी रोड और नाली निर्माण, तथा वार्ड नं. 24 भगवती नगर सुनरापुर में मौजूदा नाले से चंद्रकिशोर शर्मा के मकान तक नाला निर्माण शामिल हैं।
हालांकि, बैठक का सबसे बड़ा और शायद सबसे विस्फोटक मुद्दा नगर पालिका परिषद पुखरायां में पिछले सात वर्षों से निरंतर कार्यरत पालिका अवर अभियंता कैलाश से जुड़ा रहा। पार्षद आरती देवी, पूनम देवी, शर्मीला कुरील, अंकित कुमार अग्निहोत्री, रमेशचंद्र, संतोष कुमार, प्रांशु कुमार, ध्रुव ओमर, ऐजाज अली, प्रमोद सिंह, शकील अहमद, सुनील बल्लन सचान, कमलदीप, कमला सचान, शबाना, अखिलेश सिंह, निर्भय सिंह, और मनीष गुप्ता सहित कई पार्षदों ने उन पर अभद्रता से बातचीत करने, ठेकेदारों पर दबाव बनाकर धन उगाही करने, और बिना स्वीकृति के अवकाश पर चले जाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए।
इन आरोपों के मद्देनजर, बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और उनके अन्यत्र स्थानांतरण का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया, जो उनके खिलाफ एक कड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। बोर्ड में सभासद ऊषा देवी, फरहीन खां और अभिजीत सचान व्यक्तिगत कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो सके। बैठक में प्रमुख रूप से अधिशासी अधिकारी अजय कुमार, अवर अभियंता कैलाश, और लिपिक जितेंद्र कुमार मौजूद रहे। अंत में, पालिकाध्यक्ष ने उपस्थित समस्त सभासदों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मीटिंग के समापन की घोषणा की।
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के दांती गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया…
कानपुर देहात में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पति की मौत…
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, राकेश सचान ने आज…
रायवाला, देहरादून: कला और संस्कृति के प्रसार में एक और मील का पत्थर स्थापित करते…
कानपुर देहात – कानपुर देहात में सब्सिडी वाली यूरिया का गैर-कृषि कार्यों में इस्तेमाल करने पर…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को…
This website uses cookies.