नगर में स्थित तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की एसडीएम से की मांग
सरकार तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए अभियान चला रही है। वहीं नगर के चौधरयाना में स्थित तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मोहल्लावासी ने एस डी एम को प्रत्यावेदन सौंपा है।

जालौन(उरई)। सरकार तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए अभियान चला रही है। वहीं नगर के चौधरयाना में स्थित तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मोहल्लावासी ने एस डी एम को प्रत्यावेदन सौंपा है।
नगर के मोहल्ला चौधरयाना निवासी महेश कुमार पुत्र भगवानदास ने एस डी एम को प्रत्यावेदन देकर कहा कि नगर में तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने के उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था। न्यायालय के आदेश पर नगर मुरलीमनोहर, जोशियाना, सहावनाका, दवगरान, फर्दनवीस आदि तालाबों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अभियान चलने के बाद भी नगर के चौधरयाना स्थिति तालाब को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया है। इस तालाब पर मोहल्ले के नवल किशोर, बृजेन्द्र, विजय, सुधीर, प्रेम विहारी आदि लोगों ने कब्जा कर रखा है। तालाब पर कब्जा होने के कारण मोहल्ले की जल निकासी के साथ वाटर रीचार्जिंग प्रभावित हो रही है। मोहल्लावासी ने एस डी एम से तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने व उसके सुन्दरीकरण की मांग की है। एस डी एम प्रत्यावेदन पर नगर पालिका को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.