G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

नदियों एवं तालाबों के कैचमेन्ट एरिया में कराया जायेगा पौधरोपण

जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला वेटलैण्ड समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला वेटलैण्ड समिति, आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में मॉ मुक्तेश्वरी देवी, कलेक्ट्रेट सभागार, में आयोजन किया गया।

कानपुर देहात। जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला वेटलैण्ड समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला वेटलैण्ड समिति, आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में मॉ मुक्तेश्वरी देवी, कलेक्ट्रेट सभागार, में आयोजन किया गया। अनुपालन की समीक्षा करते हुये सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये विगत वर्षों में कराये गये वृक्षारोपण की सफलता मानकोनुरूप बनाये रखने हेतु निरन्तर रूप से अनुश्रवण किया जाये, तथा पौधों की नियमित सिंचाई एवं अनुरक्षण कार्यों को कराया जाये।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा वन विभाग 2675000 पौधे तथा 24 विभागों को 3047760 कुल 5722760 पौधों के रोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी ए0के0 द्विवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी वर्षाकाल-2025 में वृक्षारोपण हेतु ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग, गृह विभाग, औद्योगिक विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा एवं परिवहन विभाग द्वारा वृक्षारोपण की कार्ययोजना प्रभागीय वनाधिकारी के कार्यालय में अभी तक उपलब्ध नही करायी गयी है।

जिस पर मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात द्वारा 02 कार्य दिवसों में वृक्षारोपण की कार्ययोजना प्रभागीय वनाधिकारी के कार्ययोजना प्रेषित करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही प्रभागीय वनाधिकारी, के द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशानुसार अग्रिम वर्षाकाल 2025 के वृक्षारोपण हेतु गड्ढ़ा खुदान का कार्य माह जून के प्रथम सप्ताह पूर्ण किये जाने के निर्देश प्राप्त है।

जिस पर मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात को समस्त विभागों को माह जून के प्रथम सप्ताह तक गड्ढ़ा खुदान कार्य पूर्ण करते हुये सूचना प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय, कानपुर देहात को प्रेषित करने के निर्देश दिये। जिला पर्यावरण समिति, की समीक्षा में अंकिता कटियार, जे0आर0एफ0 द्वारा अवगत कराया कि पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार नगर विकास विभाग से 61 अनटैप्ड नालों की सूचना प्राप्त कर ली गयी है।

अनटैप्ड नालों की सैंपलिंग कराये जाने हेतु पूर्व में जिलाधिकरी महोदय, कानपुर देहात द्वारा दिये गये थे, किन्तु अभी तक सैंपलिंग का कार्य पूर्ण नही किया गया है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात द्वारा अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका पुखराया/नोडल नगर विकास विभाग, कानपुर देहात को अतिशीघ्र सैंपलिंग का पूर्ण कराकर, विस्तृत रिपोर्ट प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देश दिये।

जिला परियोजना अधिकारी विवेक कुमार सैनी द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायतीराज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जनपद में प्रवाहित समस्त नदियों के कैचमेन्ट में स्थित ग्रामों में ग्राम गंगा समिति का करते हुये सूचना प्रभागीय वनाधिकारी, के कार्यालय में प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में पंचायतीराज अधिकारी, द्वारा अभी तक यमुना, सेंगुर, नून नदी के किनारे स्थित ग्रामों में ग्राम गंगा समिति गठन किये जाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अवशेष रिन्द, पाण्डु नदी पर ग्राम गंगा समिति का गठन किया जाना है।

जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अतिशीघ्र शेष नदियों के किनारे गठन की कार्यवाही पूर्ण करते हुये सूचना प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में प्रेषित किये जाने हेतु जिला पंचायतीराज अधिकारी को निर्देश दिये। जनपद में प्रवाहित नदियों में शोधित उत्प्रवाह सुनिश्चित किये जाने हेतु औद्योगिक ईकाइयों, नगरीय निकायों में संचालित एम0आर0एफ0 सेन्टर, आर0आर0सी0 सेन्टर की निगरानी हेतु औचक निरीक्षक दल का गठन किया जाये, जिससे कि नदियों में शोधित उत्प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा अवगत कराया कि जनपद में SAC Atlas 2021 के अनुसार 287 वेटलैण्ड चिन्हित किये गये थे, जिसके स्थलीय सत्यापन का कार्य वन विभाग द्वारा पूर्ण किया जा चुका है तथा सर्वे-सीमाकंन का कार्य राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसमें अभी तक 254 वेटलैण्ड के सर्वे-सीमाकंन का कार्य किया गया है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात द्वारा अवशेष 33 वेटलैण्ड के सर्वे-सीमाकंन का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सिंचाई विभाग एवं नलकूप विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि इस भीषण गर्मी के देखते हुये तालाबों में पानी भरने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिससे कि पशु-पक्षियों, वन्यजीवों एवं ग्रामीणों के दैनिक कार्यों करने में सहायक हो सके। बैठक के अन्त में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा सभी से अपील की करते हुये कहा कि इस भीषण गर्मी के दृष्टिगत अपने आवासों, कार्यालयों में पक्षियों हेतु पानी की व्यवस्था किये जाने अनुरोध किया गया।

बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप निदेशक कृषि, उपायुक्त मनरेगा एवं अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

35 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

44 minutes ago

कानपुर देहात में वैना नहर में मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम में सनसनीखेज खुलासा

पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More

14 hours ago

कानपुर देहात में गुमशुदा महिला सकुशल बरामद,किया गया परिजनों के सुपुर्द

पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More

14 hours ago

कानपुर देहात में रविवार से लापता दो किशोरियों के मामले में पुलिस के हांथ खाली

पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More

15 hours ago

पचास वर्षीय युवक लापता परिजन परेशान पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर

कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More

15 hours ago

This website uses cookies.