राजेश कटियार,कानपुर देहात। जिले के विभिन्न स्कूलों में मंगलवार से नया सत्र शुरू हो गया है। मंगलवार को सत्र के पहले दिन स्कूल जाने को लेकर बच्चों में उत्साह रहा। नई कक्षाओं में बैठकर बच्चे भी काफी खुश दिखाई दिए। स्कूल में कक्षाओं का संचालन हुआ और स्कूलों में शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत किया और नए सत्र की शुभकामनाएं दीं।
प्राइवेट एवं परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से नए सत्र का आगाज हो गया है। मंगलवार को स्कूल पहुंचे बच्चों का फूल बरसाकर शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कई विद्यालयों में बच्चों के स्वागत में रंगोली भी बनाई गई। स्कूल खुलने से बच्चों के साथ ही शिक्षकों में भी उत्साह देखने को मिला। शासन की ओर से एक अप्रैल से स्कूलों में पठन-पाठन शुरू कराने का निर्देश दिया गया था। इसके मद्देनजर विद्यालयों में पहले से ही तैयारी की गई थी। स्कूलों की साफ सफाई समेत अन्य इंतजाम किए गए थे। वहीं स्कूलों को गुब्बारा व रंगोली बनाकर बच्चों के स्वागत में भव्य तौर पर सजाया गया था।
मंगलवार की सुबह आठ बजे विद्यालय खुले तो शिक्षकों के साथ ही बच्चे भी पहुंच गए। शिक्षकों के साथ ही साथ छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा देखने को मिली। स्कूलों में सबसे पहले बच्चों को गेट पर ही रोका गया। सर्वप्रथम शिक्षकों की ओर से बच्चों पर पुष्पवर्षा की गई इसके बाद तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। बच्चों में चाकलेट व गिफ्ट बांटे गए। इसके बाद उन्हें कक्षाओं में बैठाया गया। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एक दूसरे को अपना परिचय दिया। शिक्षण कार्य के उपरांत इंटरवल में बच्चों को खेल गतिविधियां करवाईं गईं। उसके बाद पहले दिन की बच्चों को पढ़ाई कराई गई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि एक अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत हो गई है। सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव को भव्य रूप में मनाने के निर्देश दिए गए हैं। जहां जो भी कमियां रहीं हैं उन्हें पहले ही दुरुस्त करने को भी कहा गया था। इस बार स्कूल चलो अभियान के तहत प्रत्येक विद्यालय में नामांकन बढ़ाने पर जोर रहेगा। सभी शिक्षक पहले दिन से ही इस कार्य में लग गए हैं।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.