पुखरायां,अमन यात्रा । भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत बरौर की ग्राम प्रधान के बीते एक सप्ताह पूर्व अपने घर से अचानक रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के 6 वें दिन गुरुवार को थाना पुलिस ने एक नया खुलासा करते हुए आरोपित प्रधान की मां से पूंछताछ करने के पश्चात प्रकरण में उसका हांथ न होने की बात कही है वहीं पुलिस के द्वारा प्रकरण का जल्द से जल्द खुलासा करने की बात भी कही गई है।ग्राम पंचायत बरौर के ग्राम प्रधान कोमल कश्यप के अपहरण के मामले में 6वें दिन गुरुवार को मामले में एक नया मोड़ तब आ गया जब पुलिस ने आरोपी प्रधान की मां सुमन कश्यप से पूंछताछ के पश्चात इस प्रकरण में उसका हांथ होने से इंकार किया बताते चलें कि करीब एक सप्ताह पूर्व ग्राम पंचायत बरौर की ग्राम प्रधान कोमल कश्यप रहस्यमय ढंग से अपने घर से लापता हो गई थी मामले में प्रधान पति सुरजीत कुमार ने बीते 18 जून को अपनी सास सुमन कश्यप पर सुल्तानपुर जिले के सुंदरम शुक्ला के हाथों अपहरण कराए जाने की रिपोर्ट बरौर थाने में दर्ज कराई थी.
उसने पत्नी पर नगदी समेत कीमती गहनें भी साथ में ले जाने के साथ साथ बैंक से भी रुपए निकाले जाने का आरोप लगाया था तथा उसके साथ किसी अनहोनी होने की आशंका भी प्रार्थना पत्र में जाहिर की गई थी पुलिस ने मामले को संगीन धाराओं में दर्ज करने के पश्चात मामले की छानबीन शुरू की थी तथा इस मामले में पुलिस ने दो अलग अलग टीमें बनाकर तथा सर्विलांस की मदद से खुलासा करने की बात कही थी परन्तु प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज होने के 6वें दिन एक नया मोड़ तब आ गया जब पुलिस ने आरोपित प्रधान की मां सुमन देवी को गिरफ्तार कर पूंछताछ की तो उसने इस प्रकरण में किसी भी प्रकार का हांथ होने से इंकार किया अब पुलिस के लिए मामला और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है अभी तक पुलिस जिस सास के गिरफ्तार होने पर मामले का खुलासा करने की बात कर रही थी उसने पुलिस से पूंछताछ में गुरुवार को अपना हांथ होने से इंकार कर दिया अब देखने वाली बात यह है कि इस मामले में अभी और कितने मोड़ आते हैं पुलिस की शक की सुई अब दूसरी तरफ घूम गई है पुलिस गुत्थी को सुलझाने के लिए गंभीरता से जुट गई है वहीं लोगों में भी चर्चाओं का बाज़ार अब गर्म हो गया है कि मामले के 6 दिन बीत जाने के पश्चात ग्राम पंचायत बरौर की ग्राम प्रधान का अभी तक पता नहीं चल पाया है पुलिस हर पहलू पर नजर बनाए रखे हुए है तथा मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में लगी हुई है।
इस बाबत थाना इंचार्ज शिवशंकर सिंह का कहना है कि प्रधान प्रकरण के अपहरण के मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की दो अलग अलग टीमें लगी हुई है पुलिस शक के आधार पर प्रकरण से जुड़े हर सख्स से पूंछताछ कर रही है सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.