कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

नरेंद्र पाल सिंह मनु बोले- कांशीराम दलित-पिछड़ों के मसीहा, उनकी विचारधारा अमर है

पुखरायां: कांशीराम के संघर्षों को याद किया गया, सपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पुखरायां बहुजन समाज के नेता और संस्थापक मान्यवर कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के पुखरायां स्थित कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मान्यवर कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन तथा संघर्षों को याद किया।

सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मान्यवर कांशीराम ने अपने पूरे जीवन में सदैव दलितों, शोषितों, पिछड़ों और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ी, जिसके चलते उन्हें इन वर्गों का मसीहा कहा जाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मान्यवर कांशीराम एक ऐसी विचारधारा हैं, जिसे कभी समाप्त नहीं किया जा सकता, और उनकी विचारधारा ही देश और समाज को सशक्त बनाने का कार्य करेगी।

पूर्व राज्य मंत्री कुलदीप शंखवार ने भी मान्यवर कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने देश और समाज हित में किए गए उनके महत्वपूर्ण कार्यों को याद किया और कहा कि कांशीराम का योगदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ सपा नेता, पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख भीम किशोर सखवार, रामबाबू कठेरिया, जगराम सिंह, सदस्य जिला पंचायत दिलीप यादव, पूर्व सदस्य जिला पंचायत समरजीत सिंह, नसीम कुरैशी, प्रधान राजेश संखवार, सुरेंद्र सिंह, शिव मोहन सिंह, अजय यादव, देवनारायण दिवाकर, रामबाबू संखवार, बोधे पासवान, अखिलेश कठेरिया, पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह दोहरे, महराज सिंह दोहरे, महेंद्र कमल, लक्ष्मी सखवार, अरविन्द संखवार, बंशी लाल कठेरिया, बृजेश सचान, बुद्ध सिंह, रामबाबू कठेरिया, शंभू दयाल कमल, प्रदीप शंखवार, पप्पू कठेरिया, सोनेलाल बाल्मिक, विनीत बाल्मीकि, बद्री सिंह नायक, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव, सदस्य क्षेत्र पंचायत शैलजा संखवार, वीनू यादव, तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति जैसे जेपी संखवार, प्रहलाद सिंह संखवार, कामता संखवार, गिरजा शंकर शंखवार, गजराज संखवार, शिववरन सिंह दरोगा जी, प्रमोद यादव, जयवीर सिंह, नरेश फौजी, श्री कृष्णा फ़ौजी, ध्रुव यादव, जय सिंह, मजबूत सिंह, शिवनाथ सिंह, सिद्ध गोपाल शंखवार, धीरेन्द्र प्रताप सिंह डब्लू, हिमांशु सोनकर, श्री राम संखवार, घुइयादीन शंखवार, रघुनाथ प्रसाद संखवार, चन्दीलाल दिवाकर, अमित दिवाकर, बाबूराम कुशवाहा, राहुल दोहरे, श्रवण विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, राम अवतार रैकवार, पंकज बाल्मिक, विनीत सविता, महेश सविता, सचिन यादव और सौरभ सिंह शामिल रहे।

aman yatra
Author: aman yatra


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading