नरेंद्र मोदी की टीम में राजनाथ और जयंत तय,दलित चेहरों को भी मिल सकती है जगह

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपनी तीसरी पारी शुरू करने की तैयारी में हैं।इसी के साथ मोदी-3.0 के लिए बनने वाले टीम के चेहरों को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है। खुद मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांसद हैं। इस चुनाव में जिस तरह भारतीय जनता पार्टी को यूपी में बड़ा झटका लगा है और उसके सात केंद्रीय मंत्री चुनाव हार गए हैं। ऐसे में सवाल यह है कि सांसदों की संख्या घटने के बाद क्या केंद्रीय मंत्रिमंडल में यूपी का प्रतिनिधित्व बरकरार रहेगा। यूपी से कई नये चेहरों का केंद्र में मंत्री बनना तय है

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपनी तीसरी पारी शुरू करने की तैयारी में हैं।इसी के साथ मोदी-3.0 के लिए बनने वाले टीम के चेहरों को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है। खुद मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांसद हैं। इस चुनाव में जिस तरह भारतीय जनता पार्टी को यूपी में बड़ा झटका लगा है और उसके सात केंद्रीय मंत्री चुनाव हार गए हैं। ऐसे में सवाल यह है कि सांसदों की संख्या घटने के बाद क्या केंद्रीय मंत्रिमंडल में यूपी का प्रतिनिधित्व बरकरार रहेगा। यूपी से कई नये चेहरों का केंद्र में मंत्री बनना तय है।

यूपी से में कम रह सकती है मंत्रियों की संख्या

यूपी से मोदी-2.0 में मोदी और राजनाथ सिंह सहित 13 सदस्य थे। माना जा रहा है कि पहले के मुकाबले इस बार यूपी से मंत्रियों की संख्या कुछ कम रह सकती है। यूपी में विधानसभा चुनाव भी अब 2027 में होने हैं।इसलिए फिलहाल कोई जल्दबाजी भी नहीं है।दलित चेहरों को जगह मिल सकती है।जहां तक नई टीम का सवाल है तो यूपी से क्षेत्रीय और सामाजिक समीकरण साधने के साथ ही नये और पुराने चेहरों में संतुलन बिठाने की चुनौती पार्टी नेतृत्व के समक्ष होगी।

मंत्रिमंडल में ये पुराने चेहरे हो सकते हैं शामिल

पुराने चेहरों की बात करें तो राजनाथ सिंह, अनुप्रिया पटेल और रालोद मुखिया जयंत चौधरी का मंत्रिमंडल में आना लगभग तय है। संविधान बदलने के नाम पर जिस तरह विपक्ष ने भाजपा को घेरने का प्रयास किया है, उसमें कम से कम दो दलित चेहरे टीम में शामिल किए जा सकते हैं।इसमें भाजपा एसपी सिंह बघेल को मंत्री बना सकती है। जबकि पश्चिमी यूपी में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण की जीत से बन रहे नये समीकरणों को देखते हुए जाटव समाज से भी एक मंत्री बनाए जाने की संभावना है।

ब्राह्मण कोटे से जितिन प्रसाद या दिनेश शर्मा संभव

डा. महेंद्रनाथ पांडेय के हारने के बाद ब्राह्मण चेहरे के रूप में जितिन प्रसाद, डा. दिनेश शर्मा, डा. महेश शर्मा और लक्ष्मीकांत वाजपेयी में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है। संजीव बालियान के चुनाव हारने के बाद पश्चिमी यूपी से राजकुमार चाहर या गुर्जर कोटे से राष्ट्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर का भाग्य चमक सकता है। वहीं कुर्मी चेहरे के रूप में पंकज चौधरी की वापसी या नये चेहरे के रूप में आरपीएन सिंह की एंट्री होने की संभावना है। लोध कोटे से बीएल वर्मा की वापसी या साक्षी महाराज का नाम संभावित है।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में मुजफ्फरपुर बंबे में मिले शव के मामले में नया मोड

कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के रहने वाले अजय दिवाकर की हत्या कर शव…

6 hours ago

कानपुर देहात: जिला अस्पताल में आईसीयू और 24 घंटे डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में…

7 hours ago

धनीजाख बाबा मंदिर, हिसावाँ में भव्य मेला एवं धनुष भंग का आयोजन: रविंद्र कुशवाहा मुख्य अतिथि

संदलपुर, कानपुर देहात। संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हिसावाँ में प्रति वर्ष की भांति इस…

8 hours ago

प्राथमिक विद्यालय हारामऊ व हांसेमऊ में प्रतिभा अलंकरण और प्रवेश उत्सव आयोजित

पुखरायां। विकास खण्ड मलासा के प्राथमिक विद्यालय हारामऊ और हांसेमऊ में बुधवार को प्रतिभा अलंकरण…

8 hours ago

इंगवारा गांव में बड़े ही धूमधाम के साथ किए गए जवारे विसर्जन

कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंगवारा में नवरात्रि माता रानी के जवारे बोये गई…

9 hours ago

खालागांव में गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा,भक्तों ने लगाए जयकारे

संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…

12 hours ago

This website uses cookies.