लखनऊ। शहीद पथ निकट डैम्सन पाम होटल में आयोजित परिणय सूत्र बन्धन में बधे प्रोफेसर (डा0) प्रांजलि दत्त व हार्दिक खन्ना ने अपनी शादी में मतदाता जागरूकता की शपथ ली और जनाती व बराती से भी मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुये कहा कि जिम्मेदार नागरिक, होने के नाते यह फर्ज हर किसी को निभाना चाहिये। जनता जितनी संचेत होगी लोकतन्त्र उतना ही मजबूत होगा, लोक तन्त्र ही देश की असली ताकत है। 5 साल में एक बार मतदान का अवसर मिलता है। मताधिकार का इस्तेमाल कर हमें मजबूत लोकतन्त्र का हिस्सा बनना चाहिये।
20 मई को बढ़-चढ़कर मतदान करने का संकल्प लिया। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा०रेखा रानी, पूर्व प्राचार्य बी आर डी मेडिकल कालेज, प्रो (डा०) गणेश कुमार ने नवदंपति उपस्थित जनो को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। वरिष्ठ सीनियर सिटीजन व पूर्व लेखाधिकारी प्राग दत्त ने देश व समाज के विकास के लिए अन्धविश्वास पाखण्डो से दूर रहने को भी कहा। नवदंपति को पूर्व उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, डा० संतोष सिंह, डा० प्रमोद-डेविड, वरिष्ठ पत्रकार राधे श्याम करन, इ० सुनीए दत्त, डा० विमला रावत, डी ओ, डा. इन्दा राजेश, इं० अनू दत्त दूयोशिता दत. डा. लीपाक्षी, इ० अभिषेक डा. विनोद, शशि सिंह, भानू सिंह पैले, एल आई सी अधिकारी राम अचल ने भी वर वधू के वैवाहिक जीवन के मंगल कामना की, परिजन अतुल खन्ना, ममता खन्ना, आदि ने वर वधु के वैवाहिक जीवन के मंगल भविष्य की कामना की।
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के…
कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
कानपुर देहात के रनियां थाने में तैनात चार एस आई का स्थानांतरण हो गया।स्थानांतरित होने…
कानपुर देहात में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
This website uses cookies.