नवरात्रि: किदवईनगर विधायक महेश त्रिवेदी ने किया 101 कन्याओं का पूजन और भोज
इस धार्मिक अनुष्ठान में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

राजेश कटियार,कानपुर। किदवईनगर विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा नवरात्रि के अवसर पर आयोजित किए जा रहे ‘नौ दिन नौ भंडारे’ के क्रम में, शुक्रवार को पाँचवें दिन अंधा कुंआ, बर्रा 8 स्थित शिव शनि मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कन्या पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना
कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक महेश त्रिवेदी और उनकी पत्नी आशा त्रिवेदी ने 101 कन्याओं का विधिवत पूजन किया। पूजन के बाद, विधायक और उनकी पत्नी ने स्वयं अपने हाथों से कन्याओं को भोजन परोसा। कन्या भोज में खीर, पूड़ी, हलवा सहित विभिन्न प्रकार के मिष्ठान शामिल थे। भोजन के पश्चात सभी कन्याओं को उपहार भी भेंट किए गए।
विधायक ने कन्याओं को माँ देवी का रूप मानते हुए उनकी पूजा-अर्चना की और इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
देर शाम तक चला भंडारा
कन्या भोज के बाद, यह भंडारा क्षेत्र के व्यापारियों, क्षेत्रीय जनता और बच्चों के लिए खोल दिया गया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही और भंडारा शाम तक अनवरत चलता रहा। विधायक महेश त्रिवेदी पिछले 5 वर्षों से लगातार यह धार्मिक आयोजन करते आ रहे हैं।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित बाजपेई ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को आध्यात्म की ओर अग्रसर करना है।
कार्यक्रम में विधायक महेश त्रिवेदी के साथ सुरेन्द्र मैथानी, सुरेश अवस्थी, उमेश त्रिवेदी, अमित बाजपेई, मनीष द्विवेदी, रज्जन पंडित, राज जी यादव, कौशिक रावत, आयुष खरे, राजेश कटियार, बृजेश सोमवंशी, दीपू दीक्षित, राम जी, मोनू पांडे, गिरिजा शर्मा, राहुल, अजय गुप्ता, शिवम मिश्रा, लालू तिवारी, संचय सचान, राहुल सिंह, संजीव पंडित, विवेक सिंह, नितिन अग्निहोत्री, पंगु यादव, कुलदीप द्विवेदी, सुनील अग्निहोत्री, पंकज गुप्ता, बिट्टू परिहार समेत हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे और प्रसाद ग्रहण किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.