लखनऊ / कानपुर देहात। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर इसी महीने आ सकती है। जी हां केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का ऐलान इसी महीने होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए नवरात्रि और दिवाली के बीच डीए बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।
नवरात्रि के त्योहारी सीजन से पहले मोदी सरकार करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को तोहफा देने जा रही है। कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए अहम घोषणा का वादा है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकती है। महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी से 46 फीसदी करने की प्रबल संभावना है। महंगाई भत्ते में वृद्धि 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होने वाली है। कर्मचारी जुलाई से सितंबर के बकाया के साथ अक्टूबर महीने के लिए बढ़े हुए वेतन की उम्मीद कर रहे हैं। फैसले से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।पिछले साल मोदी सरकार ने नवरात्रि से ठीक पहले हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाया था। महंगाई भत्ते की गणना औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाती है, जो श्रम ब्यूरो द्वारा मासिक रूप से जारी किया जाता है। महंगाई के बोझ से जूझ रहे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
4 फीसदी हो सकता है इजाफा-
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक औद्योगिक श्रमिकों के लिए नई उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर डीए गणना के फॉर्मूले के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 4 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है। इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 46 फीसदी तक पहुंच जाएगा। डीए सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है जबकि डीआर पेंशनर्स को दिया जाता है। डीए और डीआर में साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ोतरी होती है। फिलहाल एक करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.