नवरात्रि 2020: जॉब मिलने में आ रही है दिक्कत तों नवरात्रि में करें ये उपाय
नवरात्रि में मां दुर्गा की विशेष पूजा और उपाय से जॉब में आने वाली परेशानियों को दूर कर सकते हैं. 18 अक्टूबर, 2020 को नवरात्रि का दूसरा दिन है. आइए जानते हैं आज का उपाय.

मां ब्रह्मचारिणी मंगल ग्रह को नियंत्रित करने की क्षमता रखती हैं. मंगल ग्रह जब जन्म कुंडली में अशुभ होता है तो व्यक्ति क्रोधी बना देता है. क्रोध के कारण व्यक्ति स्वयं को नुकसान पहुंचाता है. क्रोध के कारण व्यक्ति हिंसक भी हो जाता है और उसकी वाणी दूषित हो जाती है जिस कारण ऐसे व्यक्ति को मित्र, रिश्तेदार भी त्याग देते हैं. मंगल अशुभ हो तो व्यक्ति को कोर्ट कचहरी के भी चक्कर लगाने पड़ते हैं.
जॉब की समस्या दूर करें
मंगल जब अशुभ होता है तो कभी कभी जॉब में भी बाधा उत्पन्न करता है. अशुभ मंगल जॉब में बदलाव कराता है. विवाद की स्थिति पैदा करता है जिस कारण जॉब जाने का खतरा बना रहता है. इतना ही नहीं मंगल व्यापार में भी हानि की स्थिति पैदा करता है.
शिक्षा में आती है बाधा
मंगल यदि अशुभ हो तो व्यक्ति की शिक्षा में भी बाधा आती है. मंगल कुछ ऐसा करा देता है जिस कारण शिक्षा में रूकावट आ जाती है जिस कारण करियर प्रभावित होता है.
समस्याओं को दूर करने का जानें उपाय
मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से मंगल की अशुभता दूर होती है. नवरात्रि के दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है. इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की विधि पूर्वक पूजा करनी चाहिए. मां ब्रह्मचारिणी को स्वच्छता अधिक पसंद है. इसलिए पूजा करते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.
नवार्ण मंत्र का जाप करें
मां दुर्गा का नवार्ण मंत्र सभी ग्रहों के दोष को दूर करने में सक्षम माना गया है. इस मंत्र को नौ अक्षरों वाला मंत्र भी कहा जाता है. इस मंत्र का नित्य जाप करना चाहिए- ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.