ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। घाटमपुर कोतवाली के रेउना थाना क्षेत्र के किराव गांव में गुरुवार की रात्रि एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत इटर्रा गांव निवासी विजय कश्यप ने अपनी पुत्री काजल की शादी करीब दस माह पूर्व रेवना थाना क्षेत्र के किराव गांव निवासी प्रह्लाद के पुत्र प्रशांत कश्यप के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न की थी।पति प्रशांत सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। गुरुवार की रात्रि उसकी पत्नी काजल उम्र करीब 26 वर्ष ने अपनी ससुराल किराव में घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली।जिसके चलते उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।सूचना पर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की।फोरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।जानकारी के मुताबिक घटना के संबंध में परिजनों ने अभी तक किसी प्रकार का आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.