ब्रजेन्द्र तिवारी,पुखरायां। सोमवार को पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर भोगनीपुर कोतवाली का चार्ज संभालते ही प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह एक्शन मोड़ में दिखे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रखना एवं थाने पर आए प्रत्येक पीड़ित की समस्या को सुनकर उन्हें न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश हेतु रविवार देर रात्रि कुछ निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया।पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक अंजन कुमार सिंह को भोगनीपुर कोतवाली की कमान सौंपी गई है।सोमवार को कोतवाली का चार्ज संभालते ही वह एक्शन मोड़ में दिखाई दिए।उन्होंने मातहतों से परिचय प्राप्त कर थाना परिसर में आए पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखना उनकी प्राथमिकता होगी।थाना परिसर में आए प्रत्येक की समस्या को गंभीरता से सुनकर उनका निस्तारण कराया जाएगा।वहीं कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों तथा क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निबटेगी।इस मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.