कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
नवांगतुक बीएसए रिद्धि पाण्डेय ने कार्यभार किया ग्रहण
जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में रिद्धि पाण्डेय ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। बताते चलें कि 29 जून 2022 को शासन ने सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ में कार्यरत रिद्धि पाण्डेय को यहां बीएसए नियुक्त किया था।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में रिद्धि पाण्डेय ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। बताते चलें कि 29 जून 2022 को शासन ने सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ में कार्यरत रिद्धि पाण्डेय को यहां बीएसए नियुक्त किया था। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत बीएसए ने कहा कि शासन के मंशानुरुप परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की ससमय उपस्थिति व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित हूं।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी नेहा ने राजस्व वसूली (कर करेत्तर) की समीक्षा, लक्ष्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश
शिक्षकों से सम्बन्धित कोई भी समस्या उनके स्तर पर लंबित नहीं रहेगी। मेरा प्रयास होगा कि शिक्षक विभागीय समस्या से मुक्त हो और विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक माहौल सृजित हो। इसके बाद कार्यालय में कार्यरत सभी वरिष्ठ लिपिक, जिला समन्वयक एवं सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रदीप सिंह, राम कृपाल व शंकर लाल, जसीम अहमद, करुणा शंकर लेखाकार, विवेक दलेला डीसी, राम विलास पाल आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.