ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के पातेपुर,नबीपुर तथा अकबरपुर कस्बे में शनिवार को नवाकांति समिति के तत्वाधान में प्रधानमंत्री के एक पौधा मां के नाम वृहद कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाकर भिन्न भिन्न किस्म के फलदार,छायादार पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर पेड़ पौधों को बचाने का संदेश दिया गया।तहसील क्षेत्र के पातेपुर,नवीपुर तथा अकबरपुर कस्बे में शनिवार को नवाकांति समिति के तत्वाधान में पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया गया।
इस दौरान अलग अलग किस्म के फलदार छायादार पौधे रोपित किए गए।मुख्य अतिथि रामकिशन त्यागी ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण को बचाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।ये हवा को शुद्ध रखते हैं साथ ही जल संरक्षण का कार्य भी करते हैं।पेड़ पौधों के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए हमारा कर्तव्य है कि हम इन्हें अनावश्यक रूप से न काटें बल्कि इनकी रक्षा करें।सोसाइटी अलग अलग जनपदों में पेड़ लगाओ अभियान चला रही है।समिति देश के कई राज्यों में सोशल वर्क का काम कर रही है।
समिति द्वारा देश के अलग अलग स्थानों पर प्रौढ़ शिक्षा केंद्र,सिलाई प्रशिक्षण केंद्र,कोचिंग सेंटर,वोकेशनल सेंटर,कंप्यूटर सेंटर,प्रेगनेंट वीमेन हेल्प प्रोग्राम,बॉर्वेल प्रोग्राम इत्यादि सुविधाएं निशुल्क मुहैया कराई जा रही है।यह समस्त कार्य समिति के डायरेक्टर कांतिलाल के सहयोग से संचालित किए जा रहे हैं।इस मौके पर संजय मसीह,कलावती त्यागी,सावित्री शर्मा,गोकर्णनाथ,रवि,हरिओम त्यागी,प्रदीप कुमार,अमित कुमार,रमाकांत,वीरेंद्र कुमार, रामखेलावन,सुमन त्यागी,सोनी,गुडिया आदि मौजूद रहे।
कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…
कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…
पुखरायां। कानपुर देहात में जुआं खेलने से मना करने पर एक युवक ने तीन लोगों…
पुखरायां। कानपुर देहात में थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…
This website uses cookies.