कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

नवाकांति समिति के तत्वाधान में जरूरतमंद नन्हें मुन्ने बच्चों की वितरित की गई पठन पाठन सामग्री,बच्चों के खिले चेहरे

नवाकांति समिति के तत्वाधान में रविवार को विकासखंड अकबरपुर के ग्राम सभा पातेपुर आर एस लालपुर में जरूरतमंद बच्चों को दो दर्जन स्कूल बैग वाटर बोतल टिफिन बॉक्स ज्योमेट्री बॉक्स कॉपी वितरण का कार्य किया गया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। नवाकांति समिति के तत्वाधान में रविवार को विकासखंड अकबरपुर के ग्राम सभा पातेपुर आर. एस. लालपुर में जरूरतमंद बच्चों को दो दर्जन स्कूल बैग वाटर बोतल टिफिन बॉक्स ज्योमेट्री बॉक्स कॉपी वितरण का कार्य किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिव्या त्यागी ने अपने हाथों से नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार दिए।अश्वनी, शिवानी,ऋषभ,नम्रता सिंह, मोहम्मद अल्तमस,मोहम्मद अकलीम,माफिया,सृष्टि,अनुवादी लाल,अंश बाबू,सोहेल,रौनक, आयांश,प्रियांशु,आरजू,अबरार आदि बच्चों को समिति की तरफ से दी गई सामग्री वितरण की गई।

स्कूल किट मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे।बच्चों के माता पिता भी मुस्कुराने लगे। इस मौके पर हरिओम त्यागी,सुमन त्यागी, केलावती त्यागीपुर प्रधान पातेपुर रामकिशन आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।

सोसाइटी भारत देश के कई राज्यों में सोशल वर्क का कार्य करती है।समिति के द्वारा प्रौढ़ शिक्षा,कोचिंग सेंटर, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र,कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र,वोकेशनल सेंटर, प्रेग्नेंट वीमेन हेल्थ प्रोग्राम जहां पर लोग पानी से परेशान हैं उनके लिए हैंडपंप की व्यवस्था इत्यादि सुविधाएं निशुल्क मुहैया कराई जा रही है।यह सभी कार्य समिति के डायरेक्टर कांतिलाल जी के सहयोग से चल रहा है और चला भी रहेगा।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button