कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
नवाकांति समिति द्वारा प्रौढ़ शिक्षा केंद्र पातेपुर में महिलाओं को वितरित किए गए प्रमाण पत्र,गिनाई गईं समिति की उपलब्धियां
कानपुर देहात के पातेपुर में नवा कांति समिति द्वारा चलाए जा रहे प्रौढ़ शिक्षा केंद्र में बुधवार को महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।इस अवसर पर समिति की उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के पातेपुर में नवा कांति समिति द्वारा चलाए जा रहे प्रौढ़ शिक्षा केंद्र में बुधवार को महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।इस अवसर पर समिति की उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया।बुधवार को तहसील क्षेत्र के पातेपुर में नवाकांति समिति द्वारा संचालित प्रौढ़ शिक्षा केंद्र में महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

मुख्य अतिथि केलावती ने 30 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।इस अवसर पर समिति की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए समिति के हरिओम त्यागी ने कहा कि सोसाइटी भारत देश के कई राज्यों में सोशल वर्क का काम कर रही है।समिति के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र,कोचिंग सेंटर,वोकेशनल सेंटर,कंप्यूटर सेंटर इत्यादि संचालित कर जनहित का कार्य किया जा रहा है।यह समस्त कार्य समिति के डायरेक्टर कांतिलाल के सहयोग से संचालित किए जा रहे हैं।

इस मौके पर रामश्री,सलमा,सुनीता,गुल्लू,शिव देवी,जुबेदा,गोमती,रामकुमारी, रजिया,छोटी बिट्टी,सुनीता,राधा देवी,गुड्डी,विनीता,गुलनाज,रूबी , उमा,रेशमा,रामवती,जूली,सुमन त्यागी,रामकिशन,वीरेंद्र कुमार,शिक्षक रमाकांत आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.