नवागंतुक जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया
नवागंतुक जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। श्री सिंह 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मूलतः राजस्थान के निवासी हैं।

फतेहपुर। नवागंतुक जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। श्री सिंह 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मूलतः राजस्थान के निवासी हैं। उन्होंने आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की शिक्षा प्राप्त की है। श्री सिंह ने यमुना अथॉरिटी एक्सप्रेस-वे में एसीओ और जनपद शामली में जिलाधिकारी के पद पर सेवाएं दी हैं।
श्री सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास परक योजनाओं, जन कल्याणकारी योजनाओं, कौशल विकास मिशन, बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और निवेश के कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। आईजीआरएस, जनता दर्शन और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित और प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने आंगनबाड़ी और परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने पर जोर देते हुए कहा कि ये आने वाली पीढ़ी का भविष्य हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए सवालों का सहज भाव से जवाब देते हुए कहा कि आपके सुझावों और सवालों पर नियमानुसार कार्यवाही कर अमल में लाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.