नवागंतुक सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने संभाल पदभार
सर्किल की डिप्टी एसपी रहीं शाहिदा नसरीन का साइबर क्राइम थाना गोंडा तबादला हो जाने और उनकी पदमुक्ति के बाद नवागंतुक सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने यहां आकर कोंच सर्किल का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने अधीनस्थों की क्लास लगाकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

कोंच(जालौन)। सर्किल की डिप्टी एसपी रहीं शाहिदा नसरीन का साइबर क्राइम थाना गोंडा तबादला हो जाने और उनकी पदमुक्ति के बाद नवागंतुक सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने यहां आकर कोंच सर्किल का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने अधीनस्थों की क्लास लगाकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
2018 बैच के सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी मूल रूप से सीतापुर के निवासी हैं। उन्होंने हाथरस जनपद से आकर कोंच सर्किल का चार्ज संभाला है। उन्होंने बतौर सीओ बरेली में भी सेवाएं दी हैं। बुंदेलखंड के जनपद जालौन में उनकी यह पहली पोस्टिंग है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा, अपराध और अपरधियों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता है। जनता को उनकी पुलिस से जुड़ीं समस्याओं के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा, समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना पुलिस का दायित्व है। उन्होंने अधीनस्थों को संदेश देने की कोशिश की कि थानों में पदस्थ पुलिसकर्मी जनता से अच्छा व्यवहार करें। दरोगा और सिपाही अपनी वीट में जाकर काम करें, छोटी बड़ी सूचनाएं एकत्रित करें और उन पर फौरी एक्शन लें तभी अपराधों पर अंकुश लगेगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.