नशा विरोधी दिवस पर एनसीसी कैडिटों ने ली शपथ
विवार को आदर्श बजरंग इंटर कालेज बांदा में संचालित एनसीसी इकाई के जूनियर डिवीजन तथा सीनियर डिवीजन के कैडेटों द्वारा60 उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन फतेहपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ओपी शर्मा के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में मनाया गया.
बांदा। रविवार को आदर्श बजरंग इंटर कालेज बांदा में संचालित एनसीसी इकाई के जूनियर डिवीजन तथा सीनियर डिवीजन के कैडेटों द्वारा60 उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन फतेहपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ओपी शर्मा के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में मनाया गया गोष्ठी के माध्यम से कैडेटों एवं छात्रों को बताया गया कि कोई भी नशीला पदार्थ एवं नशीली दवाओं का सेवन ना करें ना ही किसी को करने दे चीफ ऑफीसर मंगल प्रसाद ने बताया कि हमें एहसास है हमारे देश में विशेष रूप से युवाओं के बीच नशीली दवाओं का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है और यह चिंता का विषय है इसमें हमें स्वयं को तथा समाज को बचाना और स्वस्थ जीवन बिताना अंत में प्रधानाचार्य एवं कंपनी कमांडर मेजर मितेश कुमार पांडे ने सभी उपस्थित एनसीसी कैडेटों एवं छात्रों को नशे से दूर रहने हेतु शपथ दिलाईष्ष् हम शपथ लेते हैं कि हम नशीली दवाओं के रोकथाम में सहयोग करेंगे हम यह वचन देते हैं कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध मादक पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे हम प्रत्येक व्यक्ति विशेषता है युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुरुपयोग के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगे ताकि भारत का युवा वर्ग नशा मुक्त जीवन यापन कर सके और वह समाज के रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण सदस्य बन सके इस अवसर पर सीनियर अंडर अफसर अभिषेक सिंह निशू अनुरागी अनामिका गुप्ता पार्वती देवी सविता अनीशा कनिष्का अवनी सुमित सिंह नीरज निखिल द्विवेदी रमन सिंह रचित गिरी आकाश सिंह गौर सहित लगभग 130 एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे जिनमें 8 गर्ल्स का डेट उपस्थित रहे।