नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस 26 जून के पखवाड़े में जन-जागरूकता अभियान का किया जाये आयोजनः जिलाधिकारी
शासन के निर्देशों के तहत नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसका लक्ष्य नशीली दवाओं के दुरूपयोग और तस्करी से मुक्त एक अंतर्राष्ट्रीय समाज की परिकल्पना करना है।
कानपुर देहात,अमन यात्रा :शासन के निर्देशों के तहत नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसका लक्ष्य नशीली दवाओं के दुरूपयोग और तस्करी से मुक्त एक अंतर्राष्ट्रीय समाज की परिकल्पना करना है। उपरोक्त के क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त दिवस को मनाने हेतु नशीली दवाओं के विरूद्ध दिनांक 12 जून 2022 से 26 जून 2022 के पखवाड़े में जनजागरूकता अभियान और प्रवर्तन गतिविधियों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशीली दवाओं के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये।
जिल में अधिकतम लोगों/जनसाधारण द्वारा सोशल मीडिया नशा विरोधी ई-प्रतिज्ञा का आयोजन, विभिन्न संस्थानों जैसे एनजीओ, विद्यालय, कालेज एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से जागरूकता रैली का आयोजन, नुक्कड़ नाटक का आयोजन एवं लोक महत्व के स्थान रेलवे / बस स्टेशन, विद्यालय कालेज, नागरिक उद्यान, कारागार बाजार में नशा रोधी पर्चे का वितरण बसो, ऑटोरिक्सों पर एंटीड्रग / नशा विरोधी पर्चो को चस्पा करना, सेमिनार / वेबिनार का आयोजन, प्रिंट / इलेक्ट्रानिक मीडिया में एंटी ड्रग संदेश का प्रसारण एवं प्रख्यात व्यक्तियों का साक्षात्कार, जनपद में 26 जून को जब्त नशीले पदार्थों का एक साथ निस्तारण, उन्होंने कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम के सफल कियान्वयन हेतु जनपद स्तर पर टीम का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।