देवी नशा निवारण केन्द्र चहनियांँ, उमाकांत सर्विस फाउंडेशन कोदोपुर,आउट रिच ड्राप सेन्टर सैदपुर गाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान कोदोपुर में चौबेपुर वाराणसी में आयोजित किया गया।
चौबेपुर (वाराणसी) : क्षेत्र के ग्राम सभा पनिहरी कोदोपुर गाँव में विश्व मादक पदार्थ विरोधी दिवस पर 26 जून को ग्राम पंचायत पनिहारी कोदोपुर गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम दौड़, मद्यनिषेध प्रदर्शनी, पदयात्रा, गोष्ठी मद्यनिषेध, एवं समाजोत्थान विभाग वाराणसी,खण्डवारी देवी नशा निवारण केन्द्र चहनियांँ, उमाकांत सर्विस फाउंडेशन कोदोपुर,आउट रिच ड्राप सेन्टर सैदपुर गाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान कोदोपुर में चौबेपुर वाराणसी में आयोजित किया गया।
जिसमें उपक्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी वाराणसी क्षेत्र वाराणसी ने कहा कि जिंदगी जियो भरपूर नशे से रहो दूर इसके साथ ही रविन्द्र कुमार गोगा जादूगर प्रयागराज ने
बताया कि नशा शरीर और आत्मा दोनों का नाश करती हैं अंततः शरीर कंकाल मे बदल जाती है इस प्रकार लोगों को समझाकर खुब तालियां बटोरीं यही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये खण्डवारी निर्देशक जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जब व्यक्ति नशा का आदि हो जाता है तो इसके कारण नशेड़ी व्यक्ति का परिवार बिखर जाता है वह स्वयं अवसाद ग्रस्त हो जाता है जिससे बच्चों को शिक्षा नहीं दे पाता अपना भविष्य चौपट कर जाता है और साथ ही बच्चे भी सामाजिक मुख्य धारा से बंचित हो जाते हैं पूरा परिवार बिखर जाता है । आज कल शराब का चलन गांँव स्तर पर बहुत तेजी से बढ़ रहा है इस लिए आज के परिवेश में नशे के विरुद्ध सामाजिक मान्यताओं को और भी मजबूत करना जरूरी हो गया है।
जिसे लगी नशे की लतउसे मिला मौत का खत।।
अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर बच्चों के उत्साहवर्धन करते हुये दौड़ ऊंँची कूद, लम्बी कूद में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
इस कार्यक्रम में उमाकांत सर्विस फाउंडेशन के प्रबंधक जितेंद्र प्रताप सिंह, देवब्रत सिंह, रजनी कांत सिंह, अभय कुमार, मनोज कुमार सिंह , रविन्द्र नाथ सिंह, इलियास जी, ओमप्रकाश, आदि लोगो ने नशा करने से होने वाली दुष्परिणामों के बारे में जागरूक भी किया गया।