नहर में डूबे युवक का मिला शव, परिजन बेहाल
साथियों के साथ नहर मे दोपहर बाद नहाने गये युवक की नहाते समय पानी मे गायब हो जाने के बाद दूसरे दिन 21घण्टे बाद पानी मे उतराता शव रूरा के समीप मिलने से पारिवारिक जन सूचना पर पहुंचे तथा कोई कार्यवाही पुलिस से न चाहते हुए शव घर ले जाकर अन्तिम संस्कार कर दिया।

राहुल कुमार /झींझक : साथियों के साथ नहर मे दोपहर बाद नहाने गये युवक की नहाते समय पानी मे गायब हो जाने के बाद दूसरे दिन 21घण्टे बाद पानी मे उतराता शव रूरा के समीप मिलने से पारिवारिक जन सूचना पर पहुंचे तथा कोई कार्यवाही पुलिस से न चाहते हुए शव घर ले जाकर अन्तिम संस्कार कर दिया।
नगरपालिका परिषद झीझक स्थित वार्ड न. एक गांधी नगर निवासी गोपाल (22)पुत्र स्व.सुनील कुमार बाल्मीकि का दूसरे नम्बर का पुत्र नगरपालिका झीझक मे ठेकेदारी मे सफाई का कार्य करता था सुबह नगर की सफाई कर नहाने के लिये नहरपुल के समीप कपड़ा उतारकर नहर के पानी मे कूद गया काफी देर तक जब ऊपर नही आया तो हाहाकार मच गया सूचना घरवालों को मिलने पर कोहराम मच गया नगरपालिका के कर्मचारी व चौकी इन्चार्ज झीझक विकास राय ने युवक के खोजबीन करने के लिये पानी मे कुछ लोगों को भेजा लेकिन उसका कुछ पता नही चला गुरूवार सुबह दस बजे रूरा नहरपुल से दो कि.मी .पहले पानी मे शव राहगीरों ने उतराता देखा तो चर्चा हुई जानकारी घरवालों को होते ही सभी घटनास्थल पर पहुंच गये और पुलिस से पोस्टमार्टम जैसी कोई कार्यवाही न चाहते हुए म्रतक का शव घर ले आये और अन्तिम संस्कार कर दिया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.