नहर में नहाते समय मासूम की डूबने से हुई मौत,परिजन बेहाल,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
कानपुर देहात में चाचा के साथ नहर में नहाने गए बच्चे की नहर में डूबकर मौत हो गई।सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में चाचा के साथ नहर में नहाने गए बच्चे की नहर में डूबकर मौत हो गई।सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रोहिणी गांव का है। यहां का रहने वाला 7 साल का मासूम आयुष पुत्र सुमित गांव के कुछ बच्चों और अपने चाचा मनोज के साथ गांव के बगल में निकली नहर में नहाने के लिए चला गया। चाचा मनोज ने आयुष को नहला धुला कर नहर के किनारे बैठा दिया।
तत्पश्चात मनोज अपने कपड़े धुलने व नहाने में लग गया।इसी दौरान आयुष बच्चों को खेलता हुआ देखकर नहर में उतर गया और गहरे पानी में जाने की वजह से वह उसमें डूब गया।जानकारी मिलने पर मनोज ने जब तक आयुष को बाहर निकाला तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी।परिजन तत्काल उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा पहुंचे।यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।