ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के चंदा निवादा गांव निवासी नागपंचमी को साथियों संग गुडिया कूटने गए रिंद नदी के किनारे से लापता हुए छः वर्षीय मासूम कार्तिक का रविवार को तीसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल सका है।रविवार को भी गोताखोरों की 14 सदस्यीय टीम ने नदी में मासूम कार्तिक की तलाश की।
पुलिस टीमें मासूम बालक की तलाश में जुटी हुई हैं।बताते चलें कि थाना रसूलाबाद क्षेत्र के चंदा निवादा गांव निवासी मनोज कुमार संखवार का छह वर्षीय पुत्र कार्तिक शुक्रवार को नागपंचमी के अवसर पर साथियों संग रिंद नदी ने गुडिया कूटने के वास्ते गया हुआ था।परंतु इसी दौरान वह नदी किनारे से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था।सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लापता मासूम बालक कार्तिक की तलाश कराई थी।
परंतु पुलिस के भरकस प्रयास के बाबजूद भी मासूम का कुछ पता नहीं चल सका था।पुलिस ने घटना के दूसरे व तीसरे दिन शनिवार व रविवार को गोताखोरों की 14 सदस्यीय टीम बुलाकर नदी में नाव के द्वारा मासूम कार्तिक की तलाश कराई।परंतु पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी।वही घटना से मासूम के परिजन बदहवास हैं।थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि मासूम बालक की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है।मासूम को जल्द ढूंढ निकाला जाएगा।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
This website uses cookies.