जालौन (उरई)। प्रदेश सरकार भले ही भ्रष्टाचार को समाप्त करने के दावे कर रही हो। लेकिन हकीकत यह है कि भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। नगर में तहसील की नाजिर का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इसका जालौन एसडीएम ने संज्ञान लेकर मामले की रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। तहसील कार्यालय में नाजिर के पद पर भानुमति की तैनाती है। नाजिर भानुमति के पास 5 पटल हैं। जिसमें बख्शी, डब्ल्यूबीएम एवं नकल देने का काम है। शनिवार की शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें नाजिर के पास लोगों की भीड़ इकट्ठी है। जहां किसान अपना अपना काम कराने के लिए लाइन में खड़े हुए हैं वीडियो में दिख रहा है कि नाजिर उनसे सुविधा शुल्क लेकर काम कर रही हैं। आरोप है कि जो किसान नकल निकलवाने के लिए आते हैं, उनसे नाजिर द्वारा रिश्वत की मांग पहले की जाती है, तब कहीं जाकर नकल दी जाती है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। उक्त संदर्भ में तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में उन्हें जानकारी हुई है। मामले की जांच एसडीएम महोदय द्वारा की जा रही है।
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…
कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
This website uses cookies.