दबंगों के खौफ से पीड़ित परिवार घर में कैद रहने को मजबूर
दबंगों के खौफ से पीड़ित परिवार घर में कैद रहने को मजबूर जनपद कानपुर देहात में दबंगों के हौसले सातवें आसमान पर हैं यह हम नहीं कह रहे बल्कि पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के ऑफिस में शिकायत करने पहुंची पीड़िता कंचन सिंह द्वारा कहा जा रहा है.

राहुल कुमार/झींझक : दबंगों के खौफ से पीड़ित परिवार घर में कैद रहने को मजबूर जनपद कानपुर देहात में दबंगों के हौसले सातवें आसमान पर हैं यह हम नहीं कह रहे बल्कि पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के ऑफिस में शिकायत करने पहुंची पीड़िता कंचन सिंह द्वारा कहा जा रहा है आपको बता दें कि बीते 14 जून को कंचन सिंह और उनकी ननद एवं भाई सहित परिवारी जनों के साथ पड़ोस में रहने वाले दबंगों द्वारा जमकर लाठी-डंडों से मारपीट की गई थी जिससे परिवार के लोग घायल हुए थे जिसके बाद राहुल सिंह के द्वारा डेरापुर थाने में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी दबंगों की हरकत जस की तस बनी रही वही मुकदमा दर्ज कराने से झल्लाए दबंगों ने उनके परिवार को घर से भी नहीं निकलने दिया आलम यह है कि दबंगों के डर से पीड़ित परिवार घर के भीतर रहने को मजबूर है इससे यह साफ हो गया है कि दबंगों को ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही प्रशासन का भय वही पीड़िता कंचन सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि दबंगों द्वारा लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है साथ ही मुकदमा वापस ना लिया तो पूरे परिवार को जान से मार देने की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़े- 360 अलग-अलग रोंगों से पीड़ित मरीजों का हुआ उपचार, डॉ. मनोज बोले गर्मी में बरते सावधानी
जिससे पीड़िता सहित पूरा परिवार भयभीत है आखिर दबंगों के खिलाफ पुलिस कब कार्यवाही करेगी या फिर दबंग कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिससे आज फिर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक महोदय के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता ने साफ तौर पर बताया कि दबंगों के डर से उसके घर में मासूम भी विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है लेकिन पुलिसिया कार्यवाही ना होने के चलते दबंगों के हौसले लगातार बुलंद बने हुए हैं अब देखने वाली बात यह है कि इस पूरे मामले में पुलिस क्या कार्यवाही करती है या फिर दबंगों द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जाएगा। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.