नाबालिक लड़की ने लगाई फांसी हुई मौत, परिजन बेहाल
थाना गजनेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत आलापुर में काजल 14 वर्ष पुत्री जयप्रकाश ने लगाई फांसी। परिजन धीरज कुमार ने बताया की घर पर कोई नहीं था मृतिका का पिता जयप्रकाश खेतों में काम करने गया था वा लड़की की दूसरी मां गांव के जन सेवा केंद्र में आधार सही कराने गई थी परिजन जब वापस आए तो सब को लटका दे घर में कोहराम मच गया.

सचिन सिंह , सरवनखेड़ा। थाना गजनेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत आलापुर में काजल 14 वर्ष पुत्री जयप्रकाश ने लगाई फांसी। परिजन धीरज कुमार ने बताया की घर पर कोई नहीं था मृतिका का पिता जयप्रकाश खेतों में काम करने गया था वा लड़की की दूसरी मां गांव के जन सेवा केंद्र में आधार सही कराने गई थी परिजन जब वापस आए तो सब को लटका दे घर में कोहराम मच गया।
ये भी पढ़े- कार्य में लापरवाही पर बीडीओ अमरौधा एवं खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर एवं अमरौधा को स्पष्टीकरण तलब
मृतिका 8 पास थी जिससे आगे की पढ़ाई नहीं कर रही थी 2 साल से जब परिजनों ने काजल को फांसी लगे हुए देखा तो परिजनों में कोहराम मच गया आसपास के लोग में परिजनो ढांढस बंधाया फिर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थाना अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला ने बताया शव को कब्जे में कर लिया गया.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.