नाबालिक लड़की से दुष्कर्म किए जाने संबंधी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज
भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार की रात्रि शौचक्रिया के वास्ते गई नाबालिक पुत्री के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने संबंधी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।

पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार की रात्रि शौचक्रिया के वास्ते गई नाबालिक पुत्री के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने संबंधी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बीते शनिवार की शाम करीब आठ बजे के आसपास जब उसकी नाबालिक पुत्री शौच क्रिया के वास्ते घर से बाहर गई हुई थी कि तभी रास्ते में एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
सुबह होने पर किशोरी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर किशोरी के बयान दर्ज कर युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला पंजीकृत कर लिया है।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.