कानपुर
नामांकन के दौरान Corona की यहां हुई Entry, दावेदारों व उनके प्रस्तावक समेत 15 मिले Positive
UP Panchayat Chunav in Auraiya दोपहर एक बजे तक हुई जांच में 15 के संक्रमति मिलने से नामांकन स्थलों पर खलबली मच गई। इस संख्या को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। कोविड जांच टीम ने प्रशासन को सूचना दी
